Transfer News 2024: राज्य प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अफसरों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
Transfer News 2024: सरकार ने 13 PCS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं.

IPS Transfer News
Transfer News 2024: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. शुक्रवार को योगी सरकार ने 29 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे. वहीँ अब सरकार ने 13 PCS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार रही अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है. PCS संजीव ओझा को ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण नियुक्त किया गया है.
देखें किन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
PCS अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है.
PCS संजीव ओझा ADM प्रयागराज मेला प्राधिकरण नियुक्त किये गए हैं.
महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को राज्य चीनी निगम मुंडेरवा का MD बनाया गया है.
अरुण कुमार को बदायूं के एडीएम की जिम्मेदारी मिली है.
देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया है.
PCS शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. अजय कुमार तिवारी को CRO वाराणसी बनाया गया है.
PCS भगवान शरण को चित्रकूट धाम मंडल का एडिशनल कमिश्नर बनाया गया है.
PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल की जिम्मेदारी मिली है.
PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल नियुक्त किये गए हैं.
PCS शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है.
PCS राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल नियुक्त किया गया है.