जीपी सिंह ने दिए दो आवेदन पर कोर्ट ने जारी किए निर्देश.."ह्रदय रोग विशेषज्ञ से जाँच कराई जाए.. जेल मैन्युअल के अनुरुप परिजन से मुलाक़ात कराएं"
रायपुर,14 फ़रवरी 2022। निलंबित IPS जी पी सिंह ने कोर्ट में दो आवेदन दिए हैं, जज श्रीमती लीना अग्रवाल ने दोनों आवेदनों पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। वहीं जीपी सिंह की अगली पेशी 28 फ़रवरी को तय की गई है हालाँकि 21 फ़रवरी को हाईकोर्ट में ज़मानत पर सुनवाई हो सकती है।
निलंबित ADG जी पी सिंह की ओर से दो आवेदन पेश किए गए जिसमें से एक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर है जिसमें आग्रह था कि विशेषज्ञ चिकित्सक से जाँच कराई जाए।जबकि दूसरा आवेदन परिजनों से मिलने का है जिसमें बताया गया है कि उसे 18 जनवरी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।जबकि आवेदक को जाँच ऐजेंसी के समक्ष फ़ॉर्म क्रमांक 1,2 और 3 प्रस्तुत करना है, इसलिए सप्ताह में दो बार परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाए।
विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण तथा प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल ने स्वास्थ्य संबंधी आवेदन पर जेल अधिकारी को निर्देश दिया है
आरोपी विगत कुछ दिनों से ह्रदय रोग से ग्रसित है,तथा बीते कुछ दिनों से श्वास लेने में कठिनाई महसूस हो रही है,अतः विशेषज्ञ चिकित्सक से उसका उपचार कराया जाए
जबकि परिजनों से सप्ताह में दो बार मुलाक़ात के लिए कोर्ट में व्यवस्था देते हुए आदेश में लिखा है
आरोपी ने परिजनों से संपर्क करना आवश्यक बताते हुए सप्ताह में दो बार मुलाक़ात की अनुमति चाही गई है।जेल अधीक्षक को ज्ञापन जारी किया जाता है कि वे जेल मैनुअल में उल्लेखित अनुसार आवेदक को उसके परिजनों से मुलाक़ात कराने की सुविधा प्रदान करें
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि विचाराधीन बंदियों के लिए जेल मैनुअल में सामान्यतः यह व्यवस्था नहीं है कि परिजनों से सप्ताह में दो बार मुलाक़ात कराई जा सके।