Telangana IPS Transfer News: कई IPS अफसरों का हुआ तबादला, आईपीएस के. प्रसाद बने CID के एसपी, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
Telangana IPS Transfer News: तेलंगाना में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया (Telangana IPS Transfer) है. तेलंगाना सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया है.

Telangana IPS Transfer News
Telangana IPS Transfer News: हैदराबाद: तेलंगाना में बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया (Telangana IPS Transfer) है. तेलंगाना सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया है.
तेलंगाना में 7 आईपीएस का तबादला- Telangana IPS Transfer News
आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना (Telangana IPS Transfer List) जारी कर दी है. आईपीएस के. प्रसाद, आईपीएस आई. पूजा, आईपीएस एस. रवि चंद्र, आईपीएस एस. सूर्यनारायण, आईपीएस टी. गोवर्धन, आईपीएस जी. नरेंद्र और आईपीएस एम. सुदर्शन का तबादला हुआ है.
एसपी (प्रशासन), पीसीएस एंड एस के पद पर तैनात आईपीएस के. प्रसाद (IPS K. Prasad) को सीआईडी का एसपी बनाया गया है.
आईपीएस आई. पूजा (IPS I. Pooja) को प्रिंसिपल PTC - वारंगल से ट्रांसफर कर हैदराबाद में TG कमांड कंट्रोल सेंटर में SP (एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात किया गया है.
एडिशनल DCP-राचकोंडा आईपीएस एस. रवि चंद्र (IPS S. Ravi Chandra) को एसपी (प्रशासन), पीसीएस एंड एस बनाया गया है.
टीजी सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एडिशनल एसपी आईपीएस एस. सूर्यनारायण (IPS S. Suryanarayana) को हैदराबाद में एसीबी के जॉइंट डायरेक्टर-II के पद पर तैनात किया गया है.
वेस्ट ज़ोन, हैदराबाद के एडिशनल डीसीपी आईपीएस टी. गोवर्धन (IPS T. Govardhan) को एडिशनल डीसीपी, एसओटी, साइबराबाद के पद पर तैनात किया गया है.
एनसी के एडिशनल एसपी आईपीएस जी नरेंद्रम (IPS G. Narendra) को इंटेलिजेंस का एडिशनल एसपी बनाया गया है.
सीआईडी के एडिशनल एसपी आईपीएस एम. सुदर्शन (IPS M. Sudarshan) को बाला नगर, साइबराबाद में एडिशनल डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है.
तेलंगाना आईपीएस का तबादला- Telangana IPS Transfer List
