Telangana IAS Transfer: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, कई विभाग के अफसर बदले गए, देखिये पूरी लिस्ट
Telangana IAS Transfer: तेलंगाना में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. तेलंगाना सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई सीनियर अधिकारियों का तबादला कर (Telangana IAS Transfers) दिया है. 8 सीनियर अफसर इधर से उधर किये गए हैं. अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती मिली है.

Telangana IAS Transfer
Telangana IAS Transfer News: हैदराबाद: तेलंगाना में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. तेलंगाना सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई सीनियर अधिकारियों का तबादला कर (Telangana IAS Transfers) दिया है. 8 सीनियर अफसर इधर से उधर किये गए हैं. अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती मिली है.
8 आईएएस का तबादला- Telangana IAS Transfer
तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, विकास, कल्याण, परिवहन, गुरुकुल शिक्षा और शहरी विकास जैसे विभागों में बदलाव हुए हैं. आईएएस सब्यसाची घोष (IAS Sabyasachi Ghosh), आईएएस यास्मीन बाशा(IAS Yasmin Basna), आईएएस अनीता रामचंद्रन(IAS Anita Ramachandran), आईएएस ई. श्रीधर(IAS E. Sridhar), आईएएस इलमबर्थी (IAS Ilambarthi) का तबादला हुआ है.
आईएएस सब्यसाची घोष को विकास एवं कल्याण योजनाओं का विशेष प्रधान सचिव बनाया गया है. वर्तमान में वह विशेष मुख्य सचिव, सरकार, पशुपालन, डेयरी विकास एवं पशुपालन विभाग के पद पर तैनात है. साथ ही विशेष मुख्य सचिव, सरकार, कल्याण के पद के लिए एफएसी का कार्यभार मिलेगी.
महिला एवं बाल विकास एवं अनुसूचित जाति विभाग की सचिव आईएएस अनीता रामचंद्रन को गुरुकुल कल्याण विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
आईएएस इलमबर्थी को परिवहन विभाग का आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.
बागवानी और रेशम उत्पादन विभाग के निदेशक आईएएस यास्मीन बासना को ऑयल फेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
आईएएस रामकृष्ण राव को महानगर क्षेत्र एवं शहरी विकास के प्रभारी सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
तेलंगाना आईएएस तबादला सूची- Telangana IAS Transfer List
आईएएस का तबादला कैसे होता है?
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.
