Begin typing your search above and press return to search.

Telangana IAS Transfer News: एक साथ 15 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला, विशेष मुख्य सचिव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखिये लिस्ट

Telangana IAS Transfer News: तेलंगाना में तबादलों का सिलसिला जारी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. बड़े पैमाने पर आईएएस अफसर उधर से उधर किये (Telangana IAS Transfer) गए हैं. एक साथ 15 से ज्यादा आईएएस का तबादला हुआ है.

Telangana IAS Transfer News
X

Telangana IAS Transfer News

By Neha Yadav

Telangana IAS Transfer News: हैदराबाद: तेलंगाना में तबादलों का सिलसिला जारी है. लगातार प्रशासनिक फेरबदल किये जा रहे हैं. बीते दिन भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया गया था. वहीँ, अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है. बड़े पैमाने पर आईएएस अफसर उधर से उधर किये (Telangana IAS Transfer) गए हैं. एक साथ 15 से ज्यादा आईएएस का तबादला हुआ है.

तेलंगाना में आईएएस का तबादला- Telangana IAS Transfer News

आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी (Telangana IAS Transfer List) कर दी है. जिसके अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 1992 बैच के आईएएस जयेश रंजन (IAS Jayesh Ranjan) और 1991 बैच के आईएएस के. रामकृष्ण राव (IAS K. Ramakrishna Rao) के जिम्मेदारियों में बदला किया गया है.

स्पेशल चीफ सेक्रेटरी और सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस जयेश रंजन को मेट्रोपॉलिटन एरिया और शहरी विकास के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है, साथ ही वे YAT&C, खेल और पुरातत्व का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.

तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव आईएएस के. रामकृष्ण राव को स्पेशल मुख्य सचिव और CEO, इंडस्ट्री एंड इन्वेस्टमेंट सेल और SPEED का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईएएस भोरखाडे हेमंत सहादेवराव (IAS Bhorkhade Hemant Sahadevrao) को GHMC, सेरिलिंगमपल्ली का ज़ोनल कमिश्नर बनाया गया है.

TR&B डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस संदीप कुमार झा (IAS Sandeep Kumar Jha) को शहरी शासन और इंफ्रास्ट्रक्चर कोऑर्डिनेशन की देखरेख के लिए GHMC, कुतुबुल्लापुर का जोनल कमिश्नर नियुक्त गया है.

आईएएस एस. श्रीनिवास रेड्डी (IAS S. Srinivas Reddy) को GHMC, चारमीनार का ज़ोनल कमिश्नर बनाया गया है.

तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन में सेक्रेटरी आईएएस प्रियंका अला (IAS Priyanka Ala) को GHMC, खैरताबाद में जोनल कमिश्नर बनाया गया है.

आईएएस अनुराग जयंती (IAS Anurag Jayanti) को ज़ोनल कमिश्नर, GHMC, राजेंद्रनगर के पद पर तैनात किया गया है,

तेलंगाना आईएएस तबादला सूची-Telangana IAS Transfer List









Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story