Begin typing your search above and press return to search.

कक्षा में शिक्षकों को अनुपस्थित देख भड़के कलेक्टर, बोले- ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा...7 शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश

कक्षा में शिक्षकों को अनुपस्थित देख भड़के कलेक्टर, बोले- ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा...7 शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश
X
By NPG News

जांजगीर- चाम्पा। कलेक्टर ने आज जिले के एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। विद्यालयीन समय मे किये गए निरीक्षण में 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

आज 11 बजे कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जैजैपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम दतौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतौद पहुँचे। स्कूल पहुँचते साथ उन्होंने उपस्थिति पत्रक मंगवा कर देखा। कलेक्टर ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक व स्कूल आये शिक्षकों का मिलान हाजरी पंजी से किया। जिसमे 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बिना सूचना के शिक्षको की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने प्राचार्य पर नाराजगी व्यक्त की। इसी समय एक शिक्षक स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। उन्हें प्रवेश करते देख कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ग्यारह बजने को है, विद्यार्थी स्कूल पहुँच चुके हैं लेकिन आप अभी पहुँच रहे हैं। एसा बिल्कुल नही चलेगा। उन्होंने प्रिंसिपल को भी सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि एसा बिल्कुल नही चलेगा। शिक्षक समय से विद्यालय आये और समय पर कोर्स पूरा करें। यदि शिक्षक आदेश का पालन नही करते तो अधिकारियों को इसकी सूचना दें।

कलेक्टर तारण प्रसाद सिन्हा ने उपस्थिति पंजी ले कर अनुपस्थित व्याख्याता एलबी आरके चौबे,केके कहरा, पी झलरिया, पी धिरहे, आर स्वर्णकार,डाक्टर के के सूर्यवंशी व सहायक शिक्षक डी राजेश के नाम के आगे अनुपस्थित लिख कर सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने के साथ ही मुख्यालय में रहने के भी निर्देश दिए हैं।

Next Story