Begin typing your search above and press return to search.

वर्दी पर सवाल: कौन है जयपुर में 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS रितेश पटेल? विवादों से है पुराना नाता

RPS Ritesh Patel: राजस्थान पुलिस ने 2019 बैच के RPS अफसर रितेश पटेल को 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानिए पूरा मामला और उनका विवादों से जुड़ा प्रोफाइल।

वर्दी पर सवाल: कौन है जयपुर में 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS रितेश पटेल? विवादों से है पुराना नाता
X
By Ragib Asim

RPS Ritesh Patel: साल 2025 के आख़िरी दिनों में जयपुर पुलिस की एक कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया। एक कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने व्यापारी को डराने के लिए एसओजी के नाम से फर्जी एफआईआर तैयार की थी। मामला सामने आने के पुलिस सिस्टम की जवाबदेही और निगरानी पर सवाल खड़े हो गए।

कौन हैं RPS अफसर रितेश पटेल

रितेश पटेल 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं। वह मूल रूप से जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस सेवा में आने के बाद उनका नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। इससे पहले उन पर बजरी माफिया से सांठगांठ के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें एपीओ किया गया था। अब कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोपों ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

फर्जी FIR बनाकर व्यापारी को डराने का आरोप

पुलिस के अनुसार रितेश पटेल ने एसओजी की फर्जी एफआईआर बनाकर एक कारोबारी को धमकाया। इसी एफआईआर का हवाला देकर उन्होंने उससे एक करोड़ रुपये की मांग की। दबाव और डर के माहौल में कारोबारी ने शुरुआत में 25 लाख रुपये दे भी दिए। हालांकि बाद में कारोबारी ने पूरे मामले के सबूत इकट्ठा किए और उन्हें जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को सौंप दिया।

जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

शिकायत मिलने के बाद मामले की प्राथमिक जांच करवाई गई जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने बुधवार को आरपीएस अफसर रितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे मामले में कोई और व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। यह केस अभी जांच के फेज में है लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर लगे आरोपों ने विभाग की आंतरिक निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story