Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: बड़ा फेरबदल, आईपीएस समेत 9 अधिकारियों का तबादला, 3 अधिकारियों को किया गया APO, देखिये आदेश

IPS Transfer News: राजस्थान में मंगलवार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए राजस्थान की भजन लाल सरकार ने आईपीएस समेत 9 पुलिस अफसरों का तबादला(Rajasthan Transfer News) हुआ है.

CG News: लापरवाह राजस्व निरीक्षकों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 10 RI का किया तबादला, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
X

rajasthan transfer news

By Neha Yadav

Rajasthan Transfer News: जयपुर: राजस्थान में मंगलवार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए राजस्थान की भजन लाल सरकार ने आईपीएस समेत 9 पुलिस अफसरों का तबादला(Rajasthan Transfer News) हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला हुआ (Rajasthan IPS Transfer) है. जबकि 7 राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Rajasthan RPS Transfer) की है.

गृह विभाग ने धिकारियों के तबादले और पदस्थापन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार, जारी आदेश के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. आईपीएस आदर्श सिद्धू (IPS Adarsh ​​Sidhu) का तबादला कर उन्हें पाली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस केवल राम (IPS Kewal RAM) को 12वीं बटालियन आरएसी (दिल्ली) नियुक्त किया गया है.

इसी तरह सरिता बड़गुजर को लीव रिजर्व फोर्स सीबीआई, जयपुर से हटाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात-उत्तर), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर नियुक्त किया गया है. किशोर सिंह चौहान को एसीबी, जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही बनाया गया है. डॉ. तेजपाल सिंह को शाहपुरा (भीलवाड़ा) ग्रामीण का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है.

तीन आरएएस अधिकारी एपीओ





इसके अलावा तीन आरएएस अधिकारियों पर सरकार की गाज गिरी है. सरकार ने एक्शन लेते हुए एपीओ किया है. आरएएस गुंजन सोनी एडीएम बालोतरा, आरएएस रणजीत सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी झुंझुनू, आरएएस रामकुमार टाडा उपखंड अधिकारी परबतसर को एपीओ किया गया है. आगामी आदेशों तक कार्मिक विभाग में रहेंगे.

Rajasthan RPS Transfer list









Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story