Begin typing your search above and press return to search.

Rajasthan New DGP: कौन होगा राजस्थान का अगला DGP, इन 3 अधिकारियों का नाम आया समाने, जानिए कौन है मजबूत दावेदार

Rajasthan New DGP: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा( DGP IPS Dr. Ravi Prakash Meharda) आज 30 जून को रिटायर्ड हो रहे हैं. अब राजस्थान को नया पुलिस महानिदेशक(Rajasthan New DGP) मिलने वाला है

Rajasthan New DGP: कौन होगा राजस्थान का अगला DGP,  इन 3 अधिकारियों का नाम आया समाने,
X

Rajasthan New DGP

By Neha Yadav

Rajasthan New DGP: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा( DGP IPS Dr. Ravi Prakash Meharda) आज 30 जून को रिटायर्ड हो रहे हैं. अब राजस्थान को नया पुलिस महानिदेशक(Rajasthan New DGP) मिलने वाला है. हालाँकि नया पुलिस महानिदेशक कौन होगा इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है.

डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा हो रहे रिटायर्ड

बता दें, आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा राजस्‍थान के DGP का अत‍िर‍िक्‍त प्रभार संभाल रहे थे. पूर्व डीजीपी आईपीएस उत्‍कल रंजन साहू(DGP IPS Utkal Ranjan Sahu) के RPSC के चेयरमैन बनने के बाद डॉ. रव‍ि प्रकाश मेहरडा को राजस्‍थान के DGP का अत‍िर‍िक्‍त प्रभार दिया गया था. तबसे वो इस पर पर बने हुए थे. वहीँ, आज वो रिटायर्ड हो रहे हैं. उन्हें आज राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित फेयरवेल परेड में विदाई दी जाएगी.

तीन अधिकारी का नाम तय

डीजीपी के रिटायर्ड होने के साथ ही राजस्थान में नए पुलिस महानिदेशक के नाम को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. फिलहाल तीन नाम डीजीपी के पद के लिए तय किये गए हैं. अब इन्हीं तीन अफसरों में से एक अधिकारी के डीजीपी के लिए चुने जाएंगे. संघ लोकसभा आयोग ने वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और अनुभव के आधार पर तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम चयन कर भजनलाल सरकार को भेजे है. मुख्यमंत्री भजनलाल की मंजूरी के बाद इनमे से एक अधिकारी डीजीपी बनेंगे.

जिन अधिकारियों के नाम का चयन किया गया है उनमे आईपीएस राजीव शर्मा(IPS Rajeev Sharma), आईपीएस राजेश निर्वाण(IPS Rajesh Nirvana) और आईपीएस संजय अग्रवाल(IPS Sanjay Agarwal) शामिल हैं. इन्हीं में से ही किसी एक अधिकारी को नए डीजीपी की जिमेदारी की मिलेगी.

बता दें, राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और राज्य में अनुभव के आधार पर यूपीएससी मुख्यालय को 7 नामों का पैनल भेजा था. जिसमे से आईपीएस राजीव कुमार शर्मा, आईपीएस संजय कुमार अग्रवाल, आईपीएस आनंद कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस राजेश निर्वाण, आईपीएस राजेश आर्य, आईपीएस गोविंद गुप्ता और आईपीएस अनिल पालीवाल का नाम शामिल था. इसमें से राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नाम का चयन हुआ है.

कौन है आईपीएस राजीव शर्मा

राजीव शर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. उन्होंने एमए और एमफिल किया है. उन्होंने राजस्थान और केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दी है. वे दिल्ली सीबीआई में रह चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में डीजी एसीबी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर, आरपीए डायरेक्टर की जिम्मेदारी सँभाल चुके है. साथ ही कई जिलों में एसपी भी रह चुके हैं.

कौन है आईपीएस राजीव शर्मा

राजेश निर्वाण वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस अधिकारी राजेश निर्वाण जोधपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने सीए, एमबीए और मास्टर इन पुलिस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. आईपीएस राजेश निर्वाण की गिनती जाने माने अफ़सरो में होती है. वर्तमान में वह नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक (डीजी) के पद तैनात है. वे सीआईडी (सीबी) जयपुर, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा शहर के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वो नई दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक पुलिस और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. माना जा रहा है आईपीएस राजेश निर्वाण को डीजीपी बनाया जा सकता है.

कौन है आईपीएस संजय अग्रवाल

संजय अग्रवाल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीजीपी की रेस में आईपीएस संजय अग्रवाल का नाम भी आगे है. वर्तमान में वह डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात है. वे एडीजी इंटेलिजेंस, एडीजी पुलिस मुख्यालय और एडीजी रेलवे की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे एसडीआरएफ में एडीजी रहे.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story