Begin typing your search above and press return to search.

IPS transfer: राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों के तबादले, सचिन मित्तल बने जयपुर पुलिस कमिश्नर, दिनेश एमएन को मिली ATS की जिम्मेदारी

Rajasthan IPS transfer: भजनलाल सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। वीके सिंह को लॉ एंड ऑर्डर की कमान सौंपी गई है, जबकि गोविंद गुप्ता को एसीबी के डीजी की जिम्मेदारी मिली है।

IPS transfer: राजस्थान में 34 IPS अधिकारियों के तबादले, सचिन मित्तल बने जयपुर पुलिस कमिश्नर, दिनेश एमएन को मिली ATS की जिम्मेदारी
X
By Ragib Asim

Sachin Mittal Jaipur Police Commissioner: भजनलाल सरकार ने बुधवार को 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में सचिन मित्तल की नियुक्ति की गई है। इससे पहले वे राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ी कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी पुलिस कार्मिक बनाया गया है, जबकि संजय अग्रवाल को डीजी लॉ एंड ऑर्डर का कार्यभार सौंपा गया है।

अहम पदों पर नई नियुक्तियां

राज्य की खुफिया और सुरक्षा इकाइयों में भी बड़ा फेरबदल किया गया है...
दिनेश एमएन को ATS और AGTF का दायित्व दिया गया है।
गोविंद गुप्ता बने डीजी एसीबी (Anti-Corruption Bureau)।
अनिल पालीवाल को डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात बनाया गया है।
आनंद श्रीवास्तव को डीजी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की जिम्मेदारी मिली है।
इन बदलावों से राज्य की खुफिया, जांच और सुरक्षा एजेंसियों के बीच नए सिरे से तालमेल की उम्मीद की जा रही है।

जेल विभाग में भी बदलाव

जेल प्रशासन में भी कई महत्वपूर्ण तबादले हुए हैं
अशोक कुमार राठौड़ को जेल डीजी नियुक्त किया गया है।
मालिनी अग्रवाल को डीजी होमगार्ड का कार्यभार मिला है।
प्रशाखा माथुर को एडीजी पुलिस कल्याण विभाग में बरकरार रखा गया है।
सुष्मित बिश्वास को एडीजी रेलवे के पद पर तैनात किया गया है।
हाल ही में जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रशासन में यह बदलाव अहम माना जा रहा है।

देखिये आदेश



राजस्थान सरकार का यह तबादला आदेश पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने की दिशा में बड़ा कदम है। जयपुर, एटीएस और एसीबी जैसे प्रमुख पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से सरकार की प्राथमिकता साफ दिखती है कानून व्यवस्था को मजबूत करना और पारदर्शिता बढ़ाना।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story