Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: आधी रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 53 आईएएस समेत 166 अधिकारियों का तबादला, ये होंगे CM के नए सयुंक्त सचिव, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 53 अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही 24 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

IAS Transfer News: गुजरात एक साथ हुआ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

IAS Transfer News: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भजनलाल सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 53 अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही 24 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. शुक्रवार की देर रात कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं.

53 आईएएस के तबादले

जारी आदेश के अनुसार, एपीओ चल रहे छह आईएएस और छह आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दे दी गई है. वहीँ चार संभागों के संभागीय आयुक्त और दो जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. आईएएस डीओपी सचिव केके पाठक को देवस्थान विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. आईएएस आशुतोष एटी पेडणेकर(IAS Ashutosh AT Pednekar) को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.

आईएएस अविचल चतुर्वेदी(IAS Avichal Chaturvedi) को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. आईएएस रवि कुमार सुरपुर(IAS Ravi Kumar Surpur) को संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है. आईएएस नमित मेहता(IAS Namit Mehta) को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर बनाया गया है.

आईएएस भानू प्रकाष एटूरू(IAS Bhanu Prakash Eturu) को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. जोधपुर दक्षिण नगर निगम के आयुक्त आईएएस सिद्धार्थ पालानीमाची(IAS Siddharth Palanimachi) को जोधपुर उत्तर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. कौशल रोजगार के निदेशक आईएएस डॉ. गौरव सैनी(IAS Dr. Gaurav Saini) को आरएसएलडीसी के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. उदयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आईएएस अरविन्द कुमार पोसवाल(IAS Arvind Kumar Poswal) को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

आईएएस ट्रांसफर लिस्ट (IAS Transfer List)


113 आरएएस अधिकारियों के तबादला(113 RAS officers transferred)

भजनलाल सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं के 113 अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीँ हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त, सी. ए.डी. कोटा के रूप में नियुक्त किया गया है. राकेश शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, की जिम्मेदारी मिली है. अजीत सिंह राजावत को निदेशक प्राच्यविद्या संस्थान, जोधपुर के रूप में नियुक्त किया गया है,

आरएएस ट्रांसफर लिस्ट(RAS Transfer List)



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story