Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: एक बार फिर बड़ा फेरबदल, कई आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें आदेश

IAS Transfer News: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल जारी हैं. कुछ दिनों पहले राजस्थान में 53 आईएएस अधिकारियों और 113 RAS अधिकारियों के तबादला किया गया था. साथ ही आईपीएस और आईएफएस अफसरों का तबादला हुआ था.

IAS News: कौन है वो तीन आईएएस, हाईकोर्ट ने  जिनकी सैलरी-पेंशन रोकने के दिए आदेश,
X

IAS News

By Neha Yadav

IAS Transfer News: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल जारी हैं. कुछ दिनों पहले राजस्थान में 53 आईएएस अधिकारियों और 113 RAS अधिकारियों के तबादला किया गया था. साथ ही आईपीएस और आईएफएस अफसरों का तबादला हुआ था. वहीँ एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है.

8 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. ये अधिकारी वर्तमान कार्य के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही एक आरएएस अफसर को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग के आईएएस कुलदीप रांका(IAS Kuldeep Ranka) को बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है.

ग्रामीण विकास की अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस श्रेया गुहा(IAS Shreya Guha) को आजीविका परिषद के स्टेट मिशन निदेशक का जिम्मा मिला है. इसी तरह आईएएस आरूषी मलिक(IAS Arushi Malik) जो अध्यक्ष, राजसिको के पद पर तैनात हैं. उन्हें प्रबंध निदेशक, राजसिको का अतिरिक्त प्रभार मिला है. आईएएस शिवांगी स्वर्णकार(IAS Shivangi Swarnkar) जो DMIC आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. वर्तमान में प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको), जयपुर के पद पर तैनात है.

बागवानी के आयुक्त आईएएस सुरेश कुमार ओला(IAS Suresh Kumar Ola) को वित्त व्यय द्वितीय संयुक्त सचिव का प्रभार दिया गया है. आईएएस बचनेश अग्रवाल वर्तमान में आयुक्त, बागवानी, राजस्थान, के पद पर तैनात थे. आईएएस शाहीन अली(IAS Shaheen Ali) स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी ACEO की जिम्मेदारी मिली है. वर्तमान में वो अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी, राजस्थान, जयपुर के पद पर तैनात है.

वहीँ, RAS अफसर अरुण प्रकाश शर्मा को एआरडी, समन्वय व RPG, प्रिंटिंग स्टेशनरी संयुक्त सचिव, की जिम्मेदारी मिली है. वो वर्तमान में संयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी संभल रहे हैं.

देखें लिस्ट



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story