Begin typing your search above and press return to search.

Raipur IG IPS Amresh Mishra: छत्तीसगढ़ के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस अमरेश मिश्रा ने रायपुर आईजी का कार्यभार संभाला, जानिए...

Raipur IG IPS Amresh Mishra:। छत्तीसगढ़ में वे नारायणपुर, दंतेवाड़ा कोरबा, दुर्ग और रायपुर यानी पांच जिलों के एसपी रहे। रायपुर एसपी रहने के दौरान ही 2019 में अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल जांच एजेंसी एनआईए में एसपी बनकर चले गए।

Raipur IG IPS Amresh Mishra: छत्तीसगढ़ के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस अमरेश मिश्रा ने रायपुर आईजी का कार्यभार संभाला, जानिए...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Raipur IG IPS Amresh Mishra रायपुर। छत्तीसगढ़ का सिंघम कहे जाने वाले अमरेश मिश्रा ने एनआईए से रिलीव होने के बाद आज रायपुर आईजी का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने पहुंचे आईजी का रेंज मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अगुवानी की।

पहले अटेम्ट में आईपीएस सलेक्ट

आईपीएस अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अमरेश मूलतः बिहार से हैं। बक्सर के एक ठीकठाक ब्राम्हण परिवार में 7 फरवरी 1980 को अमरेश मिश्रा का जन्म हुआ। बक्सर में उनकी स्कूलिंग हुई। इसके बाद आईआईटी धनबाद से उन्होंने 2003 में पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री ली है। बीटेक के बाद उन्होंने अगले साल ही यूपीएससी परीक्षा में बैठे और पहले प्रयास में ही आईपीएस में सलेक्ट हो गए। अमरेश ने फिर दोबार यूपीएससी नहीं दिया। आईपीएस में उन्हें 2005 बैच मिला। 22 अगस्त 2005 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है।

5 जिलों के एसपी

आईपीएस में अमरेश को छत्तीसगढ़ कैडर मिला। बिलासपुर में उन्होंने अपना प्रोबेशन पूरा किया। छत्तीसगढ़ में वे नारायणपुर, दंतेवाड़ा कोरबा, दुर्ग और रायपुर यानी पांच जिलों के एसपी रहे। रायपुर एसपी रहने के दौरान ही 2019 में अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल जांच एजेंसी एनआईए में एसपी बनकर चले गए। वही रहते वे डीआईजी प्रमोट हुए। इसके बाद 2023 जब का जब आईजी प्रमोशन हुआ तो छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन देकर आईजी बना दिया। प्रोफार्मा का मतलब यह होता है कि केंद्र से छत्तीसगढ़ लौटते ही वो आईजी रैंक में होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें 5 फरवरी को आदेश जारी कर रायपुर रेंज आईजी नियुक्त किया हैं।

आक्सफोर्ड और हार्वर्ड से पीजी

अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ के पहले सिविल सर्वेट होंगे, जिन्होंने आक्सफोर्ड और हार्वर्ड से मास्टर डिग्री लिया है। एनआईए में डेपुटेशन के दौरान ही वे उच्च शिक्षा के लिए लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए थे। उसके बाद फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी। उन्होंने पब्लिक पालिसी तथा एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया।

पुलिस वालों की भी पिटाई

अमरेश मिश्रा के नाम से अपराधी और माफिया ही नहीं पुलिस वाले भी भय खाते हैं। लोग बताते हैं, कोरबा एसपी रहने के दौरान उन्हें शिकायत मिली कि एक वसूलीबाज एएसआई से इलाके के लोग त्रस्त हैं। एक दिन सूचना मिलने पर वे थाने पहुंच गए और फिर की थाने पहुंचकर एएसआई की ठोकाई कर दी थी। रमन सरकार ने आखिरी पारी में अमरेश को राजधानी रायपुर का एसपी बनाया था। रायपुर में भी उन्होंने अवैध धंधे बंद करा दिए थे। राजधानी के माफिया लोग उनसे बात करने में घबराते थे।

पत्नी लेखा सर्विस में

अमरेश की पत्नी इंडियन अकाउंट सर्विस की अफसर हैं। वे भी उनके साथ दिल्ली में पोस्टेड हैं।




Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story