Punjab IAS PCS Transfer: 20 IAS समेत 26 अफसर का तबादला, कई जिलों के DC बदले, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
Punjab IAS PCS Transfer: पंजाब में तबादले का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा और पंजाब सिविल सेवा के 26 अफसर का तबादला किया गया है.

Punjab IAS PCS Transfer
Punjab IAS PCS Transfer: चंडीगढ़: पंजाब में तबादले का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा और पंजाब सिविल सेवा के 26 अफसर का तबादला किया गया है. 20 आईएएस अधिकारी (Punjab IAS Transfer) और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया (Punjab PCS Transfer) गया है. इससे एक दिन पहले 8 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था.
पंजाब में आईएएस का तबादला- Punjab IAS Transfer
तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसके अनुसार, कई सीनियर अफसर इधर से उधर किये गए हैं. आईएएस कुमार अमित (IAS Kumar Amit) को मुख्यमंत्री का विशेष प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईएएस अधिकारी आदित्य डेचलवाल (IAS officer Aditya Dechalwal) को रोपड़ का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है.
आईएएस विमल कुमार सेतिया (IAS Vimal Kumar Setia) को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
आईएएस विजय नामदेव राव (IAS Vijay Namdev Rao) को वित्त विभाग के सचिव और प्रवासी भारतीय मामलों के विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईएएस वरजीत वालिया (IAS Varjit Walia) को पटियाला का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
आईएएस नीरू कत्याल गुप्ता(IAS Neeru Katyal Gupta) को लुधियाना नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है.
आईएएस गुलप्रीत सिंह औलख (IAS Gulpreet Singh Aulakh) को नवांशहर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है.
आईएएस साक्षी साहनी (IAS Sakshi Sahni) को ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) के मुख्य प्रशासक की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही मुख्य प्रशासक, शहरी योजना एवं विकास प्राधिकरण तथा निदेशक, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईएएस अजीत बालाजी जोशी (IAS Ajit Balaji Joshi) को ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा साथ सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईएएस प्रीति यादव (IAS Preeti Yadav) को मार्कफेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
पंजाब में आईएएस पीसीएस की तबादला सूची- Punjab IAS PCS Transfer List
