DSP Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! एक साथ 53 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट
Punjab DSP Transfer News: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फ़ेरबदल किया गया है. कई पुलिस अफसरों को उधर से उधर किया गया है. एक साथ 53 डीएसपी (DSP) का तबादला (Punjab DSP Transfer News) किया गया है.

Punjab DSP Transfer News: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फ़ेरबदल किया गया है. कई पुलिस अफसरों को उधर से उधर किया गया है. एक साथ 53 डीएसपी (DSP) का तबादला (Punjab DSP Transfer News) किया गया है.
तबादले को लेकर पुलिस विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार, ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को सेक्टर-26 पुलिस लाइन भेज दिया गया है. डीएसपी एसडी सिटी, पठानकोट को डीएसपी डिटेक्टिव, बटाला की जिम्मेदारी मिली है. जसपाल सिंह को डीएसपी एसडी जीरा, फिरोजपुर भेजा गया है.
इसी तरह यादविंदर सिंह को डीएसपी एसडी अटारी, अमृतसर ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली है. डीएसपी एसडी अटारी, अमृतसर ग्रामीण लखविंदर सिंह को डीएसपी हॉर्स, फिरोजपुर की जिम्मेदारी मिली है. डीएसपी पीबीआई महिलाओं और बच्चों अपराध, फिरोजपुर से राजबीर सिंह को डीएसपी एसडी गुरु हर सहाय, फिरोजपुर भेजा गया है.
अरुण मुंडन को डीएसपी जासूस, फरीदकोट से डीएसपी एसडी गिद्दड़बाहा मुक्तसर साहिब की जिम्मेदारी मिली है. अवतार सिंह को डीएसपी एसडी गिद्दड़बाहा, श्री मुक्तसर साहिब से डीएसपी जासूस, फरीदकोट भेजा गया है.
पंजाब पुलिस ट्रांसफर लिस्ट- Punjab Police Transfer List-
