Begin typing your search above and press return to search.

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: CG-दो IG, तीन DIG, बीस SP सहित 3000 जवान रायपुर औऱ बिलासपुर में करेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा, पढ़िए कहाँ कैसी रहेगी सिक्यूरिटी

President Draupadi Murmu, CG news, President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh,

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: CG-दो IG, तीन DIG, बीस SP सहित 3000 जवान रायपुर औऱ बिलासपुर में करेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा, पढ़िए कहाँ कैसी रहेगी सिक्यूरिटी
X
By Sandeep Kumar

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh रायपुर-बिलासपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहीं हैं। भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से वे 31 अगस्त को रायपुर आएंगी। रायपुर के कार्यक्रम के बाद अगले दिन 1 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर रहेंगी। वहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अभ्यागत के तौर पर शामिल होंगी।

राष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है। दौरे से पहले बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, और जगह-जगह पर पुलिस की चेकिंग प्वाइंट शुरू है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर-बिलासपुर के आसपास के जिलों से पुलिस अफसरों और जवानों को बुलवाकर तैनाती की गई है।

राजधानी से आने वाले और जाने वाले प्रत्येक गाड़ियों और संदेहियों की चेकिंग की जा रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए राजधानी में 1 आईजी, डीआईजी, 10 एसपी, 12 ASP, 25 DSP सहित अन्य बल 1200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, बिलासपुर के कार्यक्रम के लिए 1 IG, 2 DIG, 10 एसपी, 10 ASP, 22 डीएसपी सहित 1500 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राष्ट्रपति के दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान 3000 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story