Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi's visit to Bilaspur: बिलासपुर दौरे पर 30 को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, एसीएस पिंगुआ ने अफसरों की ली बैठक

PM Modi's visit to Bilaspur: PM Visit: 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मोहभट्ठा में आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास के साथ अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। पीएम प्रवास के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को एसीएस मनोज पिंगुआ बिलासपुर पहुंचे व मंथन सभाकक्ष में संभाग के आला अफसरों की बैठक ली।

PM Modis visit to Bilaspur: बिलासपुर दौरे पर 30 को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, एसीएस पिंगुआ ने अफसरों की ली बैठक
X
By Radhakishan Sharma

PM Modi's visit to Bilaspur: बिलासपुर। मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टोरेट कैम्पस स्थित मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जिला प्रशासन के साथ एनटीपीसी, रेल्वे, दूरसंचार के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी का मोहभठ्ठा में 30 मार्च को लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास के साथ अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी की जानकारी ली गई। स्वागत के साथ कार्यक्रमों के क्रम के बारे में मंथन किया गया। चूंकि सभा स्थल से रेलवे लाइन नजदीक है। इसलिए रेलवे लाइन को दोनों तरफ से सुरक्षित बैरिकेडिंग किया जायेगा और रेलवे की तरफ से जवानभी तैनात किये जाएंगे।

बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के आईजी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह सहित एनटीपीसी, रेलवे एवं दूरसंचार निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व एसीएस पिंगुआ ने सभास्थल की तैयारियों का मौका मुआयना किया और दिशा-निर्देश दिए।

Next Story