Begin typing your search above and press return to search.

कभी खुद शिक्षाकर्मी रहे इस IPS ने गरीब छात्रा को दिलाई साईकिल, अब 14 किलोमीटर पैदल स्कूल नहीं जाएगी 8वीं की छात्रा जंयती

कभी खुद शिक्षाकर्मी रहे इस IPS ने गरीब छात्रा को दिलाई साईकिल, अब 14 किलोमीटर पैदल स्कूल नहीं जाएगी 8वीं की छात्रा जंयती
X
By NPG News

कोरबा, 6 दिसंबर 2021 । आठवीं की छात्रा जयंती अब स्कूल आने-जाने का 14 किलोमीटर का सफर पैदल नहीं करेगी । स्कूल आने जाने के लिये उसे नई साईकिल मिली है और वो भी जिले के एसपी भोजराम पटेल की तरफ से । आज सुबह एसपी भोजराम को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जयंती की तकलीफ पता चली । इसके बाद एसपी ने तत्काल तुरंत एक साइकिल खरीदकर कटघोरा थाना स्टॉफ के हाथों साइकल को सिंधिया स्कूल भिजवाया, जहां पुलिस स्टॉफ ने छात्रा जयंती एक्का को नयी सायकिल प्रदान की । सायकिल देखकर जयंती भाव विभोर हो गई और पुलिस अधीक्षक के प्रति उसने कृतज्ञता जताई।

आपको बता दें कि पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान का आश्रित मोहल्ला मैनगढ़ी की रहने वाली कक्षा 8 वीं की छात्रा जयंती एक्का पिता फत्तेराम एक्का के पास सायकिल नहीं होने के कारण उसे तुमान से बस पकड़ने के लिए गाँव से 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि एसपी भोजराम पटेल आईपीएसएसपी भोजराम पटेल आईपीएस में आने से पूर्व स्वयं शिक्षाकर्मी थे, और शिक्षा का महत्व भलीभांती जानते हैं । वे खुद एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं और छत्तीसगढ़ निवासी हैं । समय-समय पर भोजराम गरीबों और वंचित तबके के लिये मदद आगे आते रहते हैं ।

Next Story