Begin typing your search above and press return to search.

New Home Secretary Appointment: IAS गोविंद मोहन बने देश के नये गृह सचिव, जानिए कौन हैं 1989 बैच के आईएएस

New Home Secretary Appointment: सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस गोविंद मोहन को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान गृह सचिव अजय भल्ला का स्थान लेंगे। 59 वर्षीय गोविंद मोहन वर्तमान में संस्कृति विभाग के सचिव है। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के है।

New Home Secretary Appointment: IAS गोविंद मोहन बने देश के नये गृह सचिव, जानिए कौन हैं 1989 बैच के आईएएस
X
By Sandeep Kumar

New Home Secretary Appointment दिल्ली। हर घर तिरंगा अभियान को को–ऑर्डिनेट करने वाले संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात सीनियर आईएएस गोविंद मोहन को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है। गोविंद मोहन 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान गृह सचिव अजय भल्ला का स्थान लेंगे। नए गृह सचिव गोविंद मोहन 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे पूर्व में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी पोस्टिंग को मंजूरी दी है।

कौन हैं गोविंद मोहन

वर्तमान में 1984 बैच के असम–मेघालय कैडर के अजय कुमार भल्ला केंद्रीय गृह सचिव हैं। अजय अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव बने थे। उन्हें कुल चार सेवा विस्तार मिला है। पिछले साल 22 अगस्त 2023 को अजय कुमार भल्ला को एक साल के लिए चौथा सेवा विस्तार मिला था। अजय कुमार भल्ला ने अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू–कश्मीर में हालातो को नियंत्रित करने में विशेष योगदान दिया है। आतंकवाद प्रभावित उत्तर–पूर्व के क्षेत्र को लेकर केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों का ड्राफ्ट भी अजय कुमार भल्ला ने तैयार किया है।


1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस

22 अगस्त 2024 तक अजय कुमार भल्ला केंद्रीय मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर कार्य करेंगे। गोविंद मोहन मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की है। वे 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 2017 से गोविंद मोहन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है

गोविंद मई 2018 से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं। अक्टूबर 2021 से संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं। संस्कृति मंत्रालय में पदस्थ रहते हुए वे हर घर तिरंगा अभियान को को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति कई मामलों में अहम मानी जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story