MP IAS Transfer News: 2 आईएएस और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का ट्रांसफर, GAD ने जारी किया आदेश
MP IAS Transfer News:
MP IAS Transfer News: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गया है. बुधवार रात मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले का आदेश जारी किया है.
दो आईएएस अफसरों का ट्रांसफर
जारी आदेश के मुताबिक़, मध्य प्रदेश में दो IAS अफसरों का तबादला हुआ है. सोम ग्रुप की वाइन फैक्ट्री मामले में श्रम विभाग के अपर सचिव आईएएस वीरेंद्र कुमार(IAS Virendra Kumar) को हटा दिया है. उनकी जगह मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव आईएएस प्रीति मैथिल (IAS Preeti Maithil)को श्रम विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार को नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले
राज्य प्रशासनिक सेवा(SAS) के 5 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमे मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव कमल सोलंकी को स्कूल शिक्षा विभाग का उपसचिव बनाया है. परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक आशीष कुमार पांडे को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव बनाया गया है. भोपाल में संयुक्त कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी को मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव वंदना मेहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाया गया है. प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय में उप प्रमुख राजस्व आयुक्त श्रीलेखा श्रोत्रीय को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की जिमेदारी मिली है.