IAS Transfer News: तबादलों का सिलसिला जारी, 18 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस गुरु बने उप सचिव, देखिये पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक तबादला की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में बड़ा फेरबदल किया गया है. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला (MP IAS Transfer) किया है. सोमवार देर रात 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.

IAS Transfer News
MP IAS Transfer News: भोपाल: मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक तबादला की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में बड़ा फेरबदल किया गया है. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला (MP IAS Transfer) किया है. सोमवार देर रात 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश में आईएएस का तबादला- MP IAS Transfer
सामान्य प्रशासन विभाग (MP General Administration Department) ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, पदस्थापना के लिए पतीक्षारत 2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले (IAS Vishesh Gadpale) को मध्य प्रदेश शासन और ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है.
आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं की संचालक एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिरषद की प्रबंध संचालक आईएएस वंदना वैद्य(IAS Vandana Vaidya) को मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
2017 बैच के आईएएस गुरु प्रसाद(IAS Guru Prasad) को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है. वे वर्तमान में स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
इसी तरह कटनी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस शिशिर गेमावत (IAS Shishir Gemawat) को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पद पर तैनात किया गया है.
इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ आईएएस दिव्यांक सिंह (IAS Divyank Singh) को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
छतरपुर जिला पंचायत की सीईओ आईएएस तपस्या परिवार(IAS Tapasya) को नगर पालिक निगम कटनी का आयुक्त बनाया गया है.
आईएएस दलीप कुमार(IAS Dilip Kumar) को देवास नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है.
सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस पवार नवजीवन विजय (IAS Pawar Navjeevan Vijay) को इंदौर अपर कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है.
मध्यप्रदेश आईएएस की तबादला सूची- MP IAS Transfer List
