IAS Transfer News: 15 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फ़ेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के कई अफसरों के ट्रांसफर किये गए हैं. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

IAS Transfer
IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा फ़ेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के कई अफसरों के ट्रांसफर किये गए हैं. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. रविवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले का आदेश जारी किया किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार, कई विभागों के सचिव, उपसचिव और आयुक्त बदले गए है. वहीँ कई अधिकारियों से अतिरिक्त प्रभार वापस लिए गए हैं. आईएएस के सी गुप्ता(IAS K C Gupta) को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीँ राज्यपाल के प्रमुख सचिव आईएएस मुकेश चंद्र गुप्ता(IAS Mukesh Chandra Gupta) को राजभवन से हटाकर को मानव अधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया है.
रीवा संभाग के अपर आयुक्त के पद तैनात आईएएस अरुण कुमार परमार(IAS Arun Kumar Parmar)को मुख्यमंत्री का उप सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस जगदीश कुमार गोमे(IAS Jagdish Kumar Gome) को संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है. आईएएस दिनेश कुमार मौर्य(IAS Dinesh Kumar Maurya) को सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
ग्वालियर संभाग के अपर उपायुक्त आईएएस छोटे सिंह(IAS Chhote Singh) को पंचायत राज, भोपाल का संचालक बनाया गया है. आईएएस अमित तोमर(IAS Amit Tomar) को पंजीयन महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीँ आईएएस दिनेश कुमार मौर्य(IAS Dinesh Kumar Maurya) को सहायक नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस आशीष तिवारी को मुख्य सचिव कार्यालय के उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह उप सचिव, जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
देखें लिस्ट