Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS News: MP में 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, IAS संजय शुक्ला बने सीएम के प्रमुख सचिव , देखें लिस्ट

MP IAS News:मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सरकार ने मंगलवार को तीन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी गयी है.

MP IAS News: MP में 3 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, IAS संजय शुक्ला बने सीएम के प्रमुख सचिव , देखें लिस्ट
X

MP IAS News

By Neha Yadav

MP IAS News: भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सरकार ने मंगलवार को तीन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौपी गयी है. आईएएस अधिकारी राजेश कुमार राजोरा(IAS Rajesh Kumar Rajora), आईएएस संजय कुमार शुक्ला(IAS Sanjay Kumar Shukla) और आईएएस रश्मि अरुण शमी(IAS Rashmi Arun Shami) को अतिरिक्त प्रभार मिला है.

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव फरहीन खान ने आईएएस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.

देखें आदेश...

इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं प्रबंध संचालक, एन.बी.पी.सी.एल. एवं वि.क.अ. - सह-सदस्य (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का कार्य संभाल रहे 1990 बैच के आईएएस राजेश कुमार राजोरा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. साथ ही राजस्व मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी. राजेश कुमार के पास पहले से जल संसाधन विभाग, अतिरिक्त प्रभार है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस संजय कुमार शुक्ला((1994)) को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वर्त्तमान में संजय कुमार शुक्ला के पास आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार है.

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आईएएस रश्मि अरूण शमी(1994) को आगामी आदेश तक आनंद विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story