Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS Removed News: क्या है वो विवाद जिसके चलते दो आईएएस अफसरों पर गिरी गाज! प्रमुख सचिव समेत दो अधिकारी को हटाया गया, जाने पूरा मामला

MP IAS News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस डॉ. नवनीत मोहन कोठारी(IAS Dr. Navneet Mohan Kothari) और आईएएस उमा माहेश्वरी आर(IAS Uma Maheshwari R) को हटा दिया

MP IAS Removed
X

MP IAS Removed 

By Neha Yadav

MP IAS News: मध्य प्रदेश में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सिया कार्यालय में ताला लगाने के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस डॉ. नवनीत मोहन कोठारी(IAS Dr. Navneet Mohan Kothari) और आईएएस उमा माहेश्वरी आर(IAS Uma Maheshwari R) को हटा दिया है.

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सिया विवाद को लेकर सख्त कदम उठाते हुए पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और एप्को की कार्यपालन संचालक उमा माहेश्वरी आर को हटा दिया है. आईएएस डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को अब राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह आईएएस अशोक वर्णवाल को अपर मुख्य सचिव पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें महानिदेशक एप्को का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में वो अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग तथा कृषि उत्पादन आयुक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीँ, उमा माहेश्वरी आर अब केवल ओएसडी सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी का दायित्व संभालेंगी. आईएएस दीपक आर्य को एप्को का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. बुधवार को सामान्य विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.

क्या है मामला

यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे SEIAA (State Environment Impact Assessment Authority) विवाद को लेकर हुई है. पिछले ढाई महीने से SEIAA के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान और उक्त अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा था. सिया चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान हो आईएएस रह चुके हैं उन्होंने पर्यावरण विभाग में मंजूरी की प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उनका आरोप था गलत तरीके से 237 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी है. इन दोनों अधिकारियों ने मनमानी की थी. इतना ही नहीं इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद मामले की जांच विजलेंस शाखा को दी गयी. शिकायत के बाद आईएएस कोठारी ने सिया चेयरमैन के ऑफिस में ताला लगवा दिया था. इसकी मुख्यमंत्री मोहन यादव से की गयी. जिसके बाद सीएम कार्यालय के एसीएस नीरज मंडलोई निर्देश पर सिया चेयरमैन का ऑफिस खोला गया. वहीं, अब इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी और उमा माहेश्वरी को हटा दिया है


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story