Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS News: 16 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी बने IAS, अभी देखें पूरी लिस्ट

MP IAS News: मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति मिल गई है.

MP IAS News: 16 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी बने IAS, अभी देखें पूरी लिस्ट
X
By Anjali Vaishnav

MP IAS News: मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति मिल गई है. इन अधिकारियों को 2023 और 2024 बैच के लिए पदोन्नति दी गई है. खास बात यह है कि कुछ अधिकारियों को विभागीय जांच के कारण पहले पदोन्नति नहीं मिली थी, लेकिन जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद उन्हें अब आईएएस में प्रमोशन दिया गया है.

मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 2023 और 2024 बैच के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक पहले ही आयोजित की जा चुकी थी. इसके बाद, कुल 16 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है. इनमें से कुछ अधिकारियों को पहले क्लीनचिट मिलने पर आईएएस में प्रमोशन दिया गया.

2023 बैच के लिए पदोन्नति प्राप्त अधिकारी

इस बैच में आठ अधिकारियों का चयन हुआ है, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

1. नारायण प्रसाद नामदेव

2. डॉ. कैलाश बुंदेला

3. नंदा भलावे कुशरे

4. अनिल कुमार डामोर

5. सविता झानिया

6. सारिका भूरिया

7. कमल सोलंकी

8. जितेंद्र सिंह चौहान

2024 बैच के पदोन्नति प्राप्त अधिकारी

1. संतोष कुमार टैगोर

2. निशा डामोर

3. राकेश कुशरे

4. शैली कनाश

5. आशीष कुमार पाठक

6. रोहन सक्सेना

7. सपना अनुराग जैन

8. कविता बाटला

देखें लिस्ट






Next Story