Begin typing your search above and press return to search.

MP IAS News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट

MP IAS News: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला(MP IAS News) किया है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी किया गया, जिसमें कई जिलों के(MP IAS News)कलेक्टरों को बदला गया है.

MP IAS News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट
X
By Anjali Vaishnav

MP IAS News: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला(MP IAS News) किया है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी किया गया, जिसमें कई जिलों के(MP IAS News)कलेक्टरों को बदला गया है.

इंदौर, जबलपुर समेत पांच जिलों में कलेक्टर बदले

तबादलों के इस आदेश के तहत जिन जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं, उनमें इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा शामिल हैं. इन जिलों में अब नए अफसर जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे प्रशासनिक कार्यों में नए दृष्टिकोण की उम्मीद जताई जा रही है.

जनसंपर्क और नगर निगम में भी बदलाव

जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सुदाम खाड़े को इंदौर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. उनकी जगह जबलपुर के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. यह बदलाव दो प्रमुख विभागों के संचालन में नई दिशा प्रदान करेगा.

गृह विभाग और आयोग में नई नियुक्तियां

राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव रहे अभिषेक सिंह को अब गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

पांच जिलों के नए कलेक्टरों की सूची

  • इंदौर –शिवम वर्मा (IAS Shivam Verma)
  • जबलपुर - राघवेंद्र सिंह(IAS Raghavendra Singh) (पूर्व आगर मालवा कलेक्टर)
  • बड़वानी - जयती सिंह(IAS Jayti Singh) (गुंचा सनोबर की जगह)
  • कटनी - आशीष तिवारी(IAS Ashish Tiwari) (मुख्यमंत्री कार्यालय से स्थानांतरित)
  • आगर मालवा - प्रीति यादव(IAS Preeti Yadav) (पूर्व जबलपुर नगर निगम कमिश्नर)







Next Story