Manendragarh News: मार खाने वाले तहसीदार के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा: कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Manendragarh News: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बेजा कब्जाधारियों को शासकीय जमीन से बेदखली करने गए तहसीलदार के साथ एक व्यापारी ने पहले जमकर बदतमीजी की और फिर उनकी पिटाई भी कर दी। कार्यपालिक दंडाधिकारी के साथ घटित घटना के बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। व्यापारी के जेल जाते ही व्यापारी संघ ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
Manendragarh News: मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में बेजा कब्जाधारियों को शासकीय जमीन से बेदखली करने गए तहसीलदार के साथ एक व्यापारी ने पहले जमकर बदतमीजी की और फिर उनकी पिटाई भी कर दी। कार्यपालिक दंडाधिकारी के साथ घटित घटना के बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। व्यापारी के जेल जाते ही व्यापारी संघ ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर को साैंपे ज्ञापन में तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ और राजस्व विभाग की टीम से संयुक्त अभियान चलाते हुए मनेंद्रगढ़ के महौरापारा में बेजाकब्जाधारियों को हटाने पहुंची। इसी बीच कार्रवाई के दौरान नेशनल हाईवे पर बने नाली के पास की शासकीय भूखंड पर कब्जा कर व्यापारी नितिन अग्रवाल ने दुकान का सामान रख दिया था। समझाइश के बाद बाद सामान हटाने लगा था। इसी बीच तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त वहां पहुंच गए और जेसीबी के जरिए सीमेंट की सीटें तोड़ने का आदेश दे दिया। अभियान के दौरान तहसीलदार द्वारा जानबुझकर उसे टारगेट में लेने और जेसीबी के जरिए सीमेंट की प्लेट सहित प्लेटफार्म उखाड़े जाने का व्यापारी ने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। नाराज व्यापारी ने गाली गलौच करते हुए तहसीलदार की पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को पूछताछ के लिए थाने लेकर गए और शाम के वक्त कोर्ट में चालान पेश कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद व्यापारी को जेल भेज दिया है।
व्यापारी संघ ने खोला मोर्चा
इस घटना के बाद व्यापारियों की आपात मीटिंग हुई। तहसीलदार की कार्रवाई को लेकर विरोध दर्ज कराया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए तहसीलदार के खिलाफ कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। व्यापरी संघ ने यह भी कहा है कि व्यापारी जब अपना सामान हटा रहा था तब एक्सीवेटर चलाने का आदेश किस आधार पर तहसीलदार ने दिया। एक्सीवेटर चलाए जाने के कारण व्यापारी को डेढ़ लाख से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के साथ ही तहसीलदार की कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से शिकायत की है।