बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 14 जिलों के एसएसपी समेत 36 आईपीएस के तबादले, 7 एडीजी बदले, मुख्यमंत्री ने खुफिया प्रमुख को भी बदला
लुधियाना, 14 अक्टूबर 2021। पंजाब में सियासी घमासान शांत होने के बाद राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। 14 जिलों के एसएसपी समेत 36 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। पंजाब पुलिस सर्विस के 14 अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खुफिया प्रमुख को भी बदल दिया है।
आदेश के मुताबिक आईपीएस वरिंदर कुमार को डायरेक्टर ऑफ ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन, जतिंदर कुमार जैन को एडीजी पावरकॉम पटियाला, शशि प्रभा दिवेदी को एडीजी एचआरडी पंजाब और एडिशनल नोडल अफसर पंजाब पुलिस इलेक्शन सेल, अरपित शुक्ला को एडीजी वेलफेयर पंजाब बनाया गया है। इसके साथ ही एएस राय को एडीजी इंटेलिजेंस, वी नीरजा को एडीजी एनआरआई, राकेश चंद्रा को एडीजी पॉलिसी एंड रूलस, मोहनीश चावला को आईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर, एसपीएस परमार को आईजी लुधियाना रेंज, मुखविंदर सिंह आईजी पटियाला रेंज, शिव कुमार वर्मा को आईजी लॉ एंड आर्डर पंजाब, राकेश अग्रवाल को आईजी काउंटर इंटेलिजेंस एवं ओकू, कौतभ शर्मा को आईजी हेडक्वार्टर पंजाब बनाया गया है।बाबू लाल मीना को डीआईजी एडमिन पीएपी जालंधर, गुरप्रीत सिंह तूर को डीआईजी कम ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिलौर एवं डीआईजी आईआरबी पंजाब, गुरप्रीत सिंह गिल डीआईजी कमांडो, संजीव कुमार रामपाल को डीआईजी ट्रेनिंग पीएपी जालंधर और एडिशनल डीआईजी एसटीएफ, हरचरण सिंह भुल्लर को एसएसपी पटियाला, संदीप गर्ग को एसएसपी मानसा, राकेश कौशल को एसएसपी अमृतसर बनाया गया है।
वरुण शर्मा को एसएसपी फरीदकोट, हरमनदीप सिंह हंस को एसएसपी फिरोजपुर, कंवरदीप कौर को एसएसपी एसबीएस नगर, अलका मीना को एसएसपी बरनाला, रवजोत ग्रेवाल को एसएसपी मलेरकोटला, गुलनीत सिंह खुराना को कमांडेंट आईआर बी अमृतसर, अश्वनी कपूर को एआईजी सीआई पठानकोट, नवीन सिंगला को एआईजी एसबी1, इंटेलीजेंस पंजाब, ध्रुमन एच निंबले को आईजी सीआई और ओकू पंजाब एसएएस नगर, चरणजीत सिंह एआईजी क्राइम बीओआई पंजाब, राजपाल सिंह कमांडेंट 7 बटालियन पीएपी जालंधर बनाया गया है।
नरिंदर भारगव कमांडेंट आईआरबी लुधियाना, भगीर्थ मीना कमांडेंट आईआरबी लुधियाना, अमनीत कुंडल एआईजी पर्सोनल सीपीओ पंजाब, गुरदियाल सिंह कमांडेंट डिप्टी डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिलौर, पीपीएस मुखविंदर सिंह भुल्लर एसएसपी बटाला, लखबीर सिंह कमांडेंट 9 बटालियन पीएपी अमृतसर, सुरिंदरजीत सिंह मंड को एसएसपी मोगा, सरबजीत सिंह को एसएसपी मुक्तसर साहिब, हरविंदर सिंह को एसएसपी तरनतारन, राजबचन सिंह को एसएसपी लुधियाना रूरल, कुलवंत सिंह हीर को एसएसपी होशियारपुर, सवर्णदीप सिंह को एआईजी क्राइम बीओआई पंजाब बनाया गया है।
ओपिंदर सिंह घुमन को कमांडेंट 27 बटालियन पीएपी जालंधर, जतिंदर सिंह बैनीपाल को कमांडेंट 7 बटालियन आईआरबी, हरप्रीत सिंह मंडेर को कमांडेंट पीआरटीसी जहानखेलां, जसकिरणजीत सिंह तेजा को डीसीपी इनवेस्टीगेशन पीबीआई, गुरमीत सिंह को कमांडेंट 75 बटालियन पीबीआई जालंधर, गुरमीत सिंह कमांडेंट 75 बटालियन पीएपी जालंधर और रणबीर सिंह को डीसीपी हेडक्वार्टर जालंधर बनाया गया है।