Maharastra New Chief Secratary Rajesh Meena: कौन है IAS राजेश कुमार मीना? जो बने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पूर्व सांसद के हैं दामाद
Maharastra New Chief Secretary Rajesh Meena: महाराष्ट को नया मुख्य सचिव मिल गया है. 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आईएएस राजेश कुमार मीना(IAS Rajesh Kumar Meena) को महाराष्ट का नया मुख्य सचिव बनाया गया है.

Maharastra New Chief Secretary Rajesh Meena: महाराष्ट्र को नया मुख्य सचिव मिल गया है. 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी आईएएस राजेश कुमार मीना(IAS Rajesh Kumar Meena) को महाराष्ट्र का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. राजस्थान के रहने वाले आईएएस राजेश कुमार मीना पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीणा(former Union Minister Jas Kaur Meena) के दामाद हैं.
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के पद पर तैनात आईएएस सुजाता सौनिक(IAS Sujata Saunik) आज 30 जून 2025 को रिटायर्ड हो रही है. उनकी जगह अब राजस्थान के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार मीणा को महाराष्ट्र का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. राजेश कुमार मीणा 1988 बैच के आईएएस अधिकारी है. राजेश कुमार मीणा अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होंगे इससे दो माह पहले उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है.
कौन है आईएएस राजेश कुमार मीना
आईएएस राजेश कुमार मीना महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ अधिकारी है. उनकी गिनती तेज तरार और ईमानदार अफ़सरो में होती है. वे राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं. उनका जन्म टोंक जिले के उनियारा में हुआ. राजेश कुमार मीणा के पिता रामगोपाल मीणा सवाईमाधोपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान में ही हुई है. उन्होंने सरकारी स्कूल और कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की. साल 1988 में अपने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी क्रैक कर मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस बने.
राजेश मीणा ने अपने करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश कैडर से की थी. वे कलेक्टर, राजस्व विभाग के सचिव, विभागीय आयुक्त रहे हैं. जुलाई 2024 में उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य का गृहसचिव नियुक्त किया गया था. इस दौरान पुलिस सुधार,अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में उन्होंने बेहतर कार्य किए. फिर राजेश कुमार मीणा महाराष्ट्र कैडर में आ गए. वे महाराष्ट्र में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. वर्तमान में राजेश कुमार मीना रेवेन्यू और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीँ अब मुख्य सचिव बन गए है.
उनकी निजी जीवन की बात करें तो राजेश कुमार मीना की पत्नी अर्चना मीना है जो सवाई माधोपुर में होटल इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. वह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. आईएएस राजेश पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जसकौर मीणा के दामाद है.