Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: दो एडीजी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें- किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है. शुक्रवार को दो एडीजी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

IPS Transfer News: एक साथ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
X

IPS Transfer News

By Neha Yadav

IPS Transfer News: महाराष्ट्र पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है. शुक्रवार को दो एडीजी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

राज्य गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, एडीजी (प्रशासन) आईपीएस निखिल गुप्ता(IPS Nikhil Gupta) को एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) बनाया गया है. वहीँ आईपीएस सुरेश मेखला(IPS Suresh Mekhla) को एडीजी (आर्थिक अपराध शाखा) नियुक्त किया गया है. आईपीएस सुरेश मेखला अब तक एडीजी (हाईवे पुलिस) के पद पर तैनात थे.

इसी तरह महाराष्ट्र साइबर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (IGP) आईपीएस यशस्वी यादव(IPS Yashasvi Yadav) को पदोन्नत कर एडीजी बनाया गया है. वो अपने ही वर्तमान पद पर बने रहेंगे. नागरिक अधिकारों का संरक्षण के आईजीपी आईपीएस सुहास वारके(IPS Suhas Warke) को पदोन्नत कर एडीजी (जेल) बनाया गया है. इसी तरह आईपीएस अश्वथी दोरजे(IPS Aswathi Dorje) जो आईजीपी (महिला एवं बाल अपराध रोकथाम) थीं, को भी प्रमोट कर के एडीजी के रूप में उसी पद पर नियुक्त किया गया है.

आईपीएस छेरिंग दोरजे(IPS Tshering Dorje) को एडीजी (विशेष अभियान) के पद पर पदोन्नत किया गया है. वो वर्तमान में आईजीपी (कानून एवं व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस केएमएम प्रसन्ना(IPS KMM Prasanna) जो आईजीपी (स्थापना) के पद पर कार्यरत थे, को पदोन्नत कर एडीजी (प्रशासन) बनाया गया है. पिछले 5 सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत आईपीएस मनोज कुमार शर्मा को आईजीपी (कानून और व्यवस्था) बनाया गया है.

राज्य खुफिया अकादमी(Maharashtra Intelligence Academy) के निदेशक आईपीएस आरबी दहले(IPS RB Dahle) को पुणे स्थित राज्य अपराध रिकॉर्ड केंद्र के विशेष आईजीपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. एसआरपीएफ के आईजीपी रहे आईपीएस अशोक मोराले(IPS Ashok Morale) को पुणे के मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन का नया आईजीपी नियुक्त किया गया है. डीआईजी (एसआरपीएफ) आईपीएस राजीव जैन(IPS Rajiv Jain) को उसी पद पर आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है.

आईपीएस अभिषेक त्रिमुखे(IPS Abhishek Trimukhe) को मुंबई के उत्तर क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईपीएस श्रेणिक लोढ़ा(IPS Shrenik Lodha) को बुलढाणा में अतिरिक्त एसपी बनाया गया है. आईपीएस श्रेणिक लोढ़ा अब तक गढ़चिरौली के अहेरी में अतिरिक्त एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story