IAS Transfer News: राज्य में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IAS Transfer News:महाराष्ट्र में तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक बार भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

IAS Transfer
IAS Transfer News: महाराष्ट्र में तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक बार भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, दो जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. साल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ पंकज आशिया(IAS Dr Pankaj Ashiya) को अहल्यानगर कलेक्टर नियुक्त किया गया है. अब तक आईएएस डॉ पंकज आशिया यवतमाल कलेक्टर के पद पर तैनात थे. यवतमाल के लिए नए कलेक्टर का नाम सामने नहीं आया है.
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छत्रपति संभाजी नगर संभाग में कार्यरत आईएएस बाबासाहब बेलदार(IAS Babasaheb Beldar) को अल्पसंख्यक विकास आयुक्त संभाजी नगर के पद तैनात किया गया है. बैच 2015 के आईएएस ऑफिसर डॉ.अर्जुन चीखले(IAS officer Dr. Arjun Chikle) को स्थानांतरित करके सचिव, शुल्क नियामक प्राधिकरण मुंबई के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो सदस्य सचिव विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड नागपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईएएस राधाबिनोद आरिबाम शर्मा(IAS Radhabinod Aribam Sharma), संयुक्त महानगर आयुक्त, एमएमआरडीए, मुंबई को स्थानांतरित करके नगर आयुक्त मीरा भयांदर नगर निगम नियुक्त किया गया है. एमएसआरडीसी मुंबई के संयुक्त प्रबंध निदेशक आईएएस वैदेही रानाडे(IAS Vaidehi Ranade) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रत्नागिरी की जिम्मेदारी दी गयी है.
स्मार्ट सिटी सोलापुर के आईएएस गोपीचंद कदम(IAS Gopichand Kadam) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त ठाणे नियुक्त किया गया है. बैच 2015 के आईएएस जगदीश मिनियार(IAS Jagdish Miniyar) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जालना के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले आईएएस जगदीश मिनियार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी, छत्रपति संभाजी नगर के पद तैनात थे.
कैसे होता है आईएएस का तबादला
आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है। जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।