Begin typing your search above and press return to search.

JPSC New Chairman: एल. ख्यांगते बने JPSC के नए चेयरमैन, पूर्व मुख्य सचिव हैं ख्यांगते....

JPSC New Chairman: झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी एल खियांग्ते को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. राज्यपाल ने उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई. बता दें कि जेपीएससी अध्यक्ष पद पिछले लगभग 6 महीनों से खाली था, कौन हैं एल खियांग्ते जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

JPSC New Chairman: एल. ख्यांगते बने JPSC के नए चेयरमैन, पूर्व मुख्य सचिव हैं ख्यांगते....
X
By Anjali Vaishnav

JPSC New Chairman: लंबे से समय के इंतजार के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के चेयरमैन के नाम पर मुहर लग गई है. झारखंड सरकार ने मंगलवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के नए चेयरमैन के रूप में पूर्व चीफ सेकरेट्री एल ख्यांगते की नियुक्ति की है. ख्यांगते 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी रहे हैं और उनकी नियुक्ति राज्य प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है.

गुरुवार के दिन एल ख्यांगते को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई, जिसके साथ ही राज्य के सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

राज्यपाल ने जताई उम्मीद

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने एल ख्यांगते की नियुक्ति के बाद कहा, "हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में जेपीएससी आयोग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी आएगी. इससे राज्य में सभी परीक्षाएं समय पर और प्रभावी तरीके से आयोजित की जाएंगी।"



6 महीने से खाली था जेपीएससी अध्यक्ष पद

इनसे पहले राधा कृष्ण चौहान ने JPSC के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था, लेकिन उनके कार्यकाल के बाद यह पद लगभग 6 महीने तक खाली रहा. इस बीच, आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर काफी समय तक चर्चा रही, जिसके बाद अब सीनियर आईएएस अधिकारी एल ख्यांगते को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और कई बार प्रदर्शन भी किया गया था. एल ख्यांगते की नियुक्ति से अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी आएगी और आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएं समय पर और कुशलतापूर्वक आयोजित की जाएंगी.

चीफ सेकरेट्री के पद पर कार्यरत थे ख्यांगते

एल ख्यांगते इससे पहले वे झारखंड के चीफ सेकरेट्री के पद पर कार्यरत थे, और उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति एक महत्वपूर्ण निर्णय मानी जा रही है. ख्यांगते का करियर प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय रहा है और उन्होंने विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया है.

प्रशासनिक अनुभव से भरपूर एल ख्यांगते

एल ख्यांगते मूल रूप से मिजोरम के निवासी हैं और आदिवासी समुदाय से आते हैं. उनकी शिक्षा इतिहास में हुई है. एल ख्यांगते झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं और राज्य के कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) के महानिदेशक भी रह चुके हैं. झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी एल ख्यांगते ने 1987 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. उनका प्रशासनिक अनुभव और कार्यक्षमता उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाते हैं.

Next Story