Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: एक साथ 30 आईपीएस का हुआ तबादला, डीजी स्तर के कई अधिकारी से इधर से उधर किये गए, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Jharkhand IPS Transfer News: झारखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. लगातार हो रहे फेरबदल की कड़ी में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया, जिसके तहत भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. एक साथ 30 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (Jharkhand IPS Transfer News) कर दिया गया है.

IPS Transfer News
X
By Neha Yadav

Jharkhand IPS Transfer News: झारखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. लगातार हो रहे फेरबदल की कड़ी में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया, जिसके तहत भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. एक साथ 30 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण (Jharkhand IPS Transfer News) कर दिया गया है.

झारखण्ड में आईपीएस का तबादला- Jharkhand IPS Transfer

झारखंड सरकार ने तबादलों और नियुक्ति को लेकर सूची कर दी है. जिसके अनुसार, पुलिस महानिदेशक आईपीएस अनुराग गुप्ता (IPS Anurag Gupta) को एसीबी और सीआईडी के प्रभार से हटा दिया गया है.

आईपीएस राकेश रंजन (IPS Rakesh Ranjan) को रांची का एसएसपी बनाया गया है. राकेश रंजन वर्तमान में चाईबासा के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईपीएस सौरव (IPS Saurav) को देवघर का एसपी बनाया गया है.

जैप एडीजी आईपीएस प्रिया दुबे (IPS Priya Dubey) को एसीबी का डीजी बनाया गया है.

आईपीएस राकेश सिंह(IPS Rakesh Singh) को ट्रैफिक एसपी रांची बनाया गया है.

रांची के आईजी आईपीएस मनोज कौशिक (IPS Manoj Kaushik) को आईजी सीआईडी का प्रभार दिया गया है.

आईपीएस सुमन गुप्ता(IPS Suman Gupta) को रेल एडीजी नियुक्त किया गया है.

बोकारो आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस क्रांति कुमार गडीदेशी (IPS Kranti Kumar Gadideshi) को आईजी मानवाधिकार बनाया गया है.

दुमका के आईजी आईपीएस शैलेंद्र सिन्हा (IPS Shailendra Sinha) को पलामू आईजी का जिम्मा मिला है.

आईपीएस सुनील भास्कर (IPS Sunil Bhaskar) को बोकारो जोनल का आईजी नियुक्त किया गया है.

आईपीएस मनोज रतन (IPS Manoj Ratan) को स्पेशल ब्रांच का डीआईजी नियुक्त किया गया है.

सीआईडी डीआईजी के पद पर पदस्थापित आईपीएस संजीव कुमार (IPS Sanjeev Kumar) को एसआईबी का डीआईजी बनाया गया है.

झारखंड आईपीएस की तबादला सूची- Jharkhand IPS Transfer List




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story