Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के DC बदले, देखिये लिस्ट किसे कहाँ भेजा गया

IAS Transfer News: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ भारतीय प्रशानिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला(Jammu Kashmir IAS Transfer) हुआ है.

IAS Transfer News: 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के DC बदले, देखिये लिस्ट किसे कहाँ भेजा गया
X
By Neha Yadav

IAS Transfer News: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ भारतीय प्रशानिक सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला(Jammu Kashmir IAS Transfer) हुआ है. कई सीनियर अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha) के निर्देश के बाद तबादला आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार कुपवाड़ा, सांबा, बांदीपुर, पुंछ और कठुआ के नए डीसी बनाए गए हैं.

अफसरों की तबादला सूची- Jammu Kashmir IAS Transfer List

आईएएस श्रीकांत बालासाहेब सुसे(IAS Shrikant Balasaheb Suse) को कुपवाड़ा का डिप्टी कमिश्नर (DC) बनाया गया है. श्रीकांत बालासाहेब 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है. अब तक वो जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास(IAS Dr. Rakesh Minhas) को जम्मू के नए डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वो कठुआ के डीसी के पद पर तैनात थे.

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी संभाल रहे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल गर्ग(IAS Anshul Garg) को कश्मीर संभाग के नया डिविजनल कमिश्नर बनाया गया है.

2017 बैच की आईएएस अधिकारी आयुषी सूदन (IAS Aayushi Sudan) को सांबा के डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वो अब तक कुपवाड़ा डीसी की जिम्मेदारी संभाल रही थी.

आईएएस इंदु कंवल (IAS Indu Kanwal) को बांदीपोरा का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस इंदु कंवल (IAS Indu Kanwal) को बांदीपोरा का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

श्रम एवं रोजगार विभाग के विशेष सचिव आईएएस अधिकारी अशोक कुमार शर्मा (IAS Ashok Kumar Sharma) को पुंछ के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है.

सांबा के डीसी आईएएस राजेश शर्मा (IAS Rajesh Sharma) को कठुआ के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है.

बांडीपोरा के जिला उपायुक्त मंजूर अहमद कादरी को सामान्य प्रशासनिक विभाग में भेजा गया है

जम्मू-कश्मीर सेवा भर्ती बोर्ड की चेयरपर्सन आईएएस इंदू कंवल चिब(IAS Indu Kanwal Chib) को बांडीपोरा का जिला उपायुक्त नियुक्त किया गया है.

परिवहन विभाग के सचिव आईएएस नवीन एस एल (IAS Naveen S L) को सिविल एविएशन विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही सिविल एविएशन कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आईएएस अवनी लवासा(IAS Avni Lavasa) को परिवहन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी(IAS Dr. Shahid Iqbal Choudhary) से सिविल एविएशन कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है.

जम्मू सामाजिक कल्याण के निदेशक आईएएस गुरपाल सिंह(IAS Gurpal Singh) को जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

आईएएस अनिल बंका(IAS Anil Banka) को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.










Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story