Begin typing your search above and press return to search.

IPS Vineet Kumar Goyal Biography in hindi: आईपीएस विनीत कुमार गोयल का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है पश्चिम बंगाल के कैडर के आईपीएस विनीत गोयल?

IPS Vineet Kumar Goyal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईपीएस विनीत कुमार गोयल पश्चिम बंगाल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक विनीत कुमार गोयल ने पाया है। वर्तमान तक वे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर थे।

IPS Vineet Kumar Goyal Biography in hindi: आईपीएस विनीत कुमार गोयल का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है पश्चिम बंगाल के कैडर के आईपीएस विनीत गोयल?
X
By Gopal Rao

( IPS Vineet Kumar Goyal Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। विनीत कुमार गोयल पश्चिम बंगाल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। आईआईटी से बीटेक और एमटेक करने वाले विनीत कुमार गोयल दिसंबर 2021 से कोलकाता के पुलिस कमिश्नर थे। बड़े नक्सली को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से विनीत कुमार गोयल सम्मानित हुए थे। उन्हें दो बार गैलंट्री अवार्ड के अलावा सराहनीय सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री पदक भी मिल चुका है। आईजी सीआईडी, एसटीएफ चीफ, ट्रैफिक के ज्वाइंट कमिश्नर समेत कई अहम पदों पर विनीत कुमार गोयल रह चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

विनीत कुमार गोयल पश्चिम बंगाल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं। उनका जन्म 21 अगस्त 1970 को हुआ है। विनीत कुमार गोयल ने आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली है। इसके बाद आईआईटी खड़गपुर से एमटेक की डिग्री ली है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

विनीत कुमार गोयल ने 3 सितंबर 1995 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। विनीत कुमार गोयल कई अहम पदों पर रहे हैं। वे एडिशनल कमिश्नर रहने के अलावा ज्वाइंट कमिश्नर भी रहे हैं। वे डिप्टी कमिश्नर विशेष कार्यबल, डिप्टी कमिश्नर पूर्वी उमनगरीय संभाग, ज्वाइंट कमिश्नर यातायात, डिप्टी कमिश्नर विशेष कार्य बल रहे हैं। स्पेशल ब्रांच और हेडक्वार्टर में डीसीपी रहें हैं। एसटीएफ के चीफ रहें हैं। आईजी सीआईडी के पद पर रहे हैं।

विनीत गोयल ने राष्ट्रीय माओवादी नेता किशनजी को गिरफ्तार किया था। इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति वीरता मैडल से सम्मानित किया है। 2013 में चर्चित कामुदनी रेप केस की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आईजी सीआईडी के पद पर तैनात विनीत गोयल ने इसे सुलझा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। दरअसल राजारहाट शहर के डेरोजियो कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा को कामुदनी स्थित अपने घर जाते समय अगवा कर लिया गया था। उसके साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी और शव को खेत में फेंक दिया गया था। इस चर्चित केस में विनीत गोयल की आरोपियों की गिरफ्तारी और विवेचना में महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस मामले में आरोपियों को अदालत में सजा भी सुनाई थी।

एसटीएफ के प्रमुख रहते समय पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चला कर दो ड्रग तस्कर गैंगस्टरों को मार गिराया था। यह गैंगस्टर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार चल रहे थे। विनीत गोयल को दो बार गैलंट्री अवॉर्ड, मुख्यमंत्री मेडल और सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। विनीत कुमार की गिनती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी अफसरों में होती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story