Begin typing your search above and press return to search.

IPS Vimal Kumar Pathak Biography in Hindi: आईपीएस विमल कुमार पाठक का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस विमल कुमार पाठक?

IPS Vimal Kumar Pathak Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: विमल पाठक छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैचके आईपीएस अफसर हैं। मूलतः वे उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। परिवार के पहले ग्रेजुएट विमल पाठक ने आईआईटी से बीटेक करने के बाद पांचवें अटेम्प्ट में 354 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की हैं।

IPS Vimal Kumar Pathak Biography in Hindi: आईपीएस विमल कुमार पाठक का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस विमल कुमार पाठक?
X
By Gopal Rao

( IPS Vimal Kumar Pathak Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। विमल कुमार पाठक छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच आईपीएस अफसर हैं। मूलतः वे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ से ही स्कूलिंग के बाद आईआईटी से बीटेक व एमटेक किया है। उन्होंने हावर्ड और केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से रिसर्च भी किया है। खास बात यह है कि निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले विमल कुमार पाठक के परिवार में कोई भी स्नातक तक नहीं है। बावजूद इसके विमल न केवल आईआईटी प्रवेश परीक्षा क्रैक कर आईआईटी से बीटेक व एमटेक की डिग्री ली। बल्कि इंटरनेशनल हावर्ड और केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी तक पहुंचे। साथ ही यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। आईए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:-

विमल पाठक छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः उत्तरप्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। विमल पाठक का जन्म 30 मई 1990 को हुआ हैं। निम्न मध्यम वर्गी परिवार में जन्मे विमल कुमार पाठक की स्कूली शिक्षा लखनऊ के ही महर्षि विद्या मंदिर से पूरी हुई। दसवीं से पहले विमल कुमार पाठक गणित विषय में कमजोर थे। नौवीं कक्षा में वे गणित विषय में फेल भी हो गए थे। पर विमल पाठक ने इसे चुनौती के रूप में लिया। और 11वीं कक्षा में उन्होंने गणित विषय ही चुना। 12वीं गणित विषय लेकर उत्तीर्ण करने के साथ ही प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एंट्रेंस एग्जाम निकाल कर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया। यहां से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली। आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद आईआईटी होने के चलते काफी कम फीस में विमल कुमार पाठक ने बीटेक किया। सरकारी कॉलेज में फीस की छूट के चलते 4 साल में मात्र 20 हजार रुपए ही फीस के तौर पर विमल कुमार पाठक को देने पड़े। जबकि एमटेक करते वक्त उन्हें 12 हजार रुपए स्कॉलरशिप भी प्राप्त होते थे।

आईआईटी की यह खासियत हैं कि दूसरे कॉलेजों व कंपनियों में छात्रों की रुचि होने पर रिसर्च के लिए भेजा जाता है। विमल कुमार पाठक को इकोनॉमिक्स में रुचि थी। जिसके चलते आईआईटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने विदेश की अंतरराष्ट्रीय हावर्ड (अमेरिका) और केम्ब्रिज ( इंग्लैंड) यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस में रिसर्च किया।

एमटेक कंप्लीट होने के बाद आत्मनिर्भर होने और अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए यूरोपीय इंडियन डेलिगेशन में रिसर्चर की नौकरी की। इसके अलावा ऑफिस ऑफ एडवाइजर टू पीएम इन इंडिया में 8 माह कंसल्टेंट की नौकरी भी की। इंटरव्यू के माध्यम से विमल का यहां चयन हुआ था।

यूपीएससी में चयन:-

ऑफिस ऑफ एडवाइजर टू पीएम इन इंडिया में नौकरी के दौरान उनके सीनियर जो खुद एक सिविल सर्वेंट थे ने उन्हे यूपीएससी की तैयारी के लिए प्रेरित किया। विमल के सीनियर ने उन्हें कहा कि यूपीएससी में ट्राई करो यदि वहां सफलता नहीं मिलती है तो यह ऑप्शन तुम्हारे लिए हम हमेशा खुली रखेंगे। बेकअप प्लान तैयार होने के चलते विमल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

2017 में उन्होंने अपना फर्स्ट अटेम्प्ट दिलाया। जिसमें वे इंटरव्यू तक पहुंचे पर उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद 2018, 2019 व 2020 की परीक्षा में भी वे प्री,मेंस निकालते हुए साक्षात्कार तक पहुंचे पर फाइनल सलेक्शन से चूक गए। 2021 यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मां को गंभीर बीमारी हो गई। पर अपने मन को कंट्रोल करते हुए उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ाई की और पांचवें प्रयास में 354 वीं रैंक के साथ एग्जाम क्रैक कर आईपीएस बनने में सफलता हासिल की। मेंस में उन्होंने इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट ऑप्शंनल के तौर पर चुना था। विमल कुमार पाठक के जन्मदिन 30 मई को ही विमल का सिविल सर्विसेस का रिजल्ट आया था। उनके जन्मदिन का यह उन्हें मिला सबसे बेहतरीन तोहफा था। उनके बीमार मां भी उनका रिजल्ट सुन खुश हो गईं।

प्रोफेशनल कैरियर:-

विमल कुमार पाठक ने 29 अगस्त 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वर्तमान में वे सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story