Begin typing your search above and press return to search.

PS Vikas Kumar: आईपीएस विकास कुमार का निलंबन समाप्त, पीएचक्यू में एआईजी बनाए गए

IPS Vikas Kumar: कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा में निलंबित आईपीएस विकास कुमार का निलंबन राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। उन्हें एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

PS Vikas Kumar: आईपीएस विकास कुमार का निलंबन समाप्त, पीएचक्यू में एआईजी बनाए गए
X
By Sandeep Kumar

IPS Vikas Kumar: रायपुर। आईपीएस विकास कुमार का निलंबन राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। जांच में उनके खिलाफ कोई मामला नहीं पाया गया है। विकास 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। घटना के समय वे कवर्धा के एडिशनल एसपी थे।

लोहारीडीह हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी। राज्य सरकार ने आनन-फानन में पहले विकास कुमार को निलंबित किया फिर एसपी डॉ0 अभिषेक पल्लव को हटा दिया था।

विकास कुमार का निलंबन बहाल कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया गया है। खास बात यह है कि विकास कुमार के खिलाफ कोई लापरवाही या अनियमितता नहीं पाई गई है। गृह विभाग के आदेश में लिखा है कि डीजीपी के प्रतिवेदन में विकास कुमार के खिलाफ कोई लापरवाही के साक्ष्य नहीं मिला, इसलिए उन्हें बहाल किया जाता है। नीचे पढ़ें आदेश...

कमांक एफ 2-07/2024/दो-गृह / भापुसे : इस विभाग के समसंख्यक आदेश दिनांक AMP Story Social Subscriptions 18.09.2024 द्वारा विकास कुमार, भापुसे (छ.ग.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1969 के नियम 3 (1) (a) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर निलंबन अवधि में विकास कुमार, भापुसे (छ.ग.-2020) का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय, रायपुर निर्धारित किया गया था।

2/ प्रकरण में, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर द्वारा प्रस्तुत तथ्यात्मक प्रतिवेदन में दिए गए अभिमत के अनुसार, विकास कुमार के कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही नहीं पाई गई है। अतः विचारोपरांत राज्य शासन एतद्वारा विकास कुमार, भापुसे (छ.ग.-2020) को निलंबन से बहाल कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।

विकास कुमार, भापुसे (छ.ग.-2020) की निलंबन अवधि समस्त प्रयोजन हेतु कर्तव्य अवधि मान्य होगी।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story