Begin typing your search above and press return to search.

IPS Udit Pushkar Biography in Hindi: आईपीएस उदित पुष्कर का जीवन परिचय...

IPS Udit Pushkar Biography: आईपीएस उदित पुष्कर छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस है। आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने 2020 में यूपीएससी निकाला है। वे पूर्व में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी निकाल चुके हैं।

IPS Udit Pushkar Biography in Hindi: आईपीएस उदित पुष्कर का जीवन परिचय...
X
By Gopal Rao

IPS Udit Pushkar Biography: आईपीएस उदित पुष्कर छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस है। उन्होंने 2020 यूपीएससी में 674 रैंक लाकर परीक्षा क्रेक की है। उदित पुष्कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। वह मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। उनका जन्म 13 फ़रवरी 1992 को हुआ। उनकी स्कूलिंग सहारनपुर से हुई।

12 वीं बोर्ड गणित विषय से पास करने के बाद उन्होंने जेईई निकाला फिर आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया। बीटेक के बाद उन्होंने प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में काम किया, फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उनका पहले चयन असिस्टेंट कमांडेंट में भी हुआ। पर उन्होंने फिर से यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा दिलाई और आईपीएस बने। उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी था। उन्हें 2021 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ।

उन्होंने 5 दिसम्बर 2021 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। उनकी पहली पोस्टिंग रायगढ़ जिले में थी। वे प्रोबेशन के दौरान कोतरा रोड़ टीआई रहे। इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने, बिना रायल्टी के चल रही गाड़ियों पर कार्रवाई सहित जन चेतना कार्यक्रमों का आयोजन कर भी सुर्खी बटोर चुके है। वर्तमान में वे जगदलपुर सीएसपी है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story