Begin typing your search above and press return to search.

IPS Uday Kiran Controversies: आईपीएस उदय किरण के साथ जुड़े हैं कई विवाद, विधायक की पिटाई के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिया था एफआईआर दर्ज करने का आदेश, जानिये उनके बारे में

उदय किरण का बतौर एसपी यह तीसरा जिला होगा। पहला जिला नारायणपुर था। उसके बाद जीपीएम और तीसरा कोरबा। दबंग पुलिस अधिकारी माने जाने वाले उदय किरण के साथ कई विवाद जुड़े हैं।

IPS Uday Kiran Controversies: आईपीएस उदय किरण के साथ जुड़े हैं कई विवाद, विधायक की पिटाई के खिलाफ हाईकोर्ट ने दिया था एफआईआर दर्ज करने का आदेश, जानिये उनके बारे में
X
By NPG News

IPS Uday Kiran Controversies: रायपुर। राज्य सरकार ने 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को कोरबा का पुलिस अधीक्षक बनाया है। उदय किरण का बतौर एसपी यह तीसरा जिला होगा। पहला जिला नारायणपुर था। उसके बाद जीपीएम और तीसरा कोरबा। दबंग पुलिस अधिकारी माने जाने वाले उदय किरण के साथ कई विवाद जुड़े हैं। वे 2018 में चर्चा में तब आए थे, जब महासमुंद में पुलिसकर्मियों ने 20 जून 2018 की देर रात विधायक विमल चोपड़ा और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया था। इसमें विधायक समेत दर्जनभर समर्थक बुरी तरह घायल हो गए थे। विधायक ने आरोप लगाया था कि उदय किरण ने खुद हॉकी के स्टिक से खुद पिटा। विधायक ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने उदय किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। हालांकि, बाद में उदय किरण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश निरस्त कर दिया। इसके बाद नारायणपुर एसपी रहते हुए उन पर अपने ड्राईवर को पिटने का आरोप लगा था। इस पर सरकार ने उन्हें एसपी पद से हटा दिया था। कोरबा के एडिशनल एसपी रहते उदय किरण ने स्थानीय बदमाशों की जमकर धुनाई की थी। उनमें से कुछ एक मंत्री के करीबी भी थे। बिलासपुर में सीएसपी रहते उदय किरण ने भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

जानिए उनके बारे में...

जन्म- करनूल जिला, आंध्रप्रदेश

स्कूली शिक्षा- नवोदय विद्यालय करनूल से स्कूलिंग

ग्रेजुएशन- मैसुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

पोस्ट ग्रेजुएशन- मैसूर यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में पीजी। पीजी में यूनिवर्सिटी टॉपर,कॉलेज की पढ़ाई के दौरान गोल्डमेडलिस्ट रहें, तीन गोल्ड मैडल मिले। फिर बैंगलोर के भारतीय विज्ञान संस्थान ( आईआईएमसी) से पीएचडी कर ही रहे थे कि यूपीएससी में सलेक्शन हो गया।

यूपीएससी परीक्षा- 2014 की यूपीएससी क्रैक किया।

आईपीएस बैच- आईपीएस 2015 बैच मिला।

पोस्टिंग- प्रोबेशनर पीरियड रायगढ़ जिला, सीएसपी बिलासपुर जिला फिर महासमुंद जिला,एसटीएफ भिलाई-दुर्ग,एडिशनल एसपी कोरबा, एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा,

कितने जिलों के एसपी- नारायणपुर, जीपीएम और अब कोरबा

खास- आईपीएस उदय किरण दबंग छवि के अफसर माने जाते हैं। बिना किसी दबाव में आये अपराधियो पर कार्यवाही करते हैं। अपनी सख्त व ईमानदार छवि के चलते वे कई बार राजनेताओं के निशाने पर भी रहते है।

Next Story