IPS Transfer News: कई आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, जाने किसे कहाँ मिली तैनाती, देखें लिस्ट
IPS Transfer News: उत्तराखंड(Uttarakhand) में बड़ा फेरबदल हुआ. भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. कई आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है.

IPS Transfer News
IPS Transfer News: उत्तराखंड(Uttarakhand) में बड़ा फेरबदल हुआ. भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. कई आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. 5 आईपीएस अफसर इधर के उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अमित कुमार सिन्हा(IPS Amit Kumar Sinha) से अपर पुलिस महानिदेशक और सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है. आईपीएस अमित कुमार सिन्हा को विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण और एफएसएल जिम्मा सौंपा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस वी मुरुगेशन(IPS V Murugeshan) को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है.
वहीँ अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस एपी अंशुमान(IPS AP Anshuman) को महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस राजीव स्वरूप(IPS Rajeev Swaroop) को पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा (अभिसूचना मुख्यालय) की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र नियुक्त किया गया है.
इधर आईपीएस करन सिंह नगन्याल(IPS Karan Singh Nagnyal) से पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र का की जिम्मेसरी वपज़ज़ ले ली गयी है. उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा (अभिसूचना मुख्यालय) बनाया गया है.
देखें लिस्ट
कौन करता है ट्रांसफर
आईपीएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि गृह विभाग से नोटशीट चलती है. होम सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईपीएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए गृह विभाग में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.