Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आईपीएस समेत 27 पुलिस अफसरों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. एक साथ 33 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. वहीँ इसके बाद पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है.

UP IPS Transfer News: देर रात 14 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SP- SSP बदलें
X

IPS Transfer News

By Neha Yadav

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. एक साथ 33 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. वहीँ इसके बाद पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. 3 IPS और 24 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया हैं.

तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, प्रयागराज जोन के एडीजी आईपीएस भानु भास्कर(IPS Bhanu Bhaskar) को मेरठ जोन अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है . उत्तरप्रदेश शासन के गृह सचिव/अपर पुलिस महानिदेशक आईपीएस डाॅ. संजीव कुमार(IPS Dr. Sanjeev Kumar) को प्रयागराज जोन का एडीजी नियुक्त किया गया है. मेरठ जोन के एडीजी आईपीएस डीके ठाकुर(IPS DK Thakur) को यूपीएसएसएफ भेजा गया है.

आईपीएस के अलावा 24 पीपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. जितेंद्र सिंह कालरा को DSP ईओडब्लू मेरठ की जिम्मेदारी मिली है. वहीँ चंद्रकेश सिंह को DSP पीटीसी सीतापुर बनाया गया है. आशीष मिश्रा को ललितपुर का DSP बनाया गया है. बलिया से आशीष मिश्रा को ललितपुर भेजा गया है. वहीँ राहुल यादव को हापुड़ में तैनाती मिली है. शम्भावी त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय स्थापना भेजा गया है.

वहीँ, रामप्रवेश गुप्ता को एसीपी आगरा की जिम्मेदारी मिली है. प्रिया यादव को पुलिस उपाधीक्षक सहारनपुर, अमित कुमार को पुलिस उपाधीक्षक कासगंज, शुभम वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक गाज़ीपुर, रामप्रवेश गुप्ता को एसीपी आगरा बनाया गया है. परमेश्वर प्रसाद जालौन के पुलिस उपाधीक्षक बने हैं. संजीव कुमार राय को मथुरा का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट











Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story