IPS Transfer News: 10 और आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे में 24 IPS किये गए इधर से उधर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ आईपीएस अफसरों के तबादले हो रहे हैं. सोमवार की देर रात 14 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था. वहीँ आज मंगलवार को फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.

IAS Transfer News
IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में धड़ाधड़ आईपीएस अफसरों के तबादले हो रहे हैं. सोमवार की देर रात 14 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था. वहीँ आज मंगलवार को फिर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. आज 10 आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं.
गृह विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, एडीजी यूपी 112 आईपीएस नीरा रावत(IPS Neera Rawat) को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीँ अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, लखनऊ के आईजी रेंज आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय(IPS Prashant Kumar II) को डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन बनाया गया है.
पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस केएस इमैन्युअल(IPS KS Emmanuel) को आर्थिक अपराध संगठन का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. आईपीएस रोहन पी कनय(IPS Rohan P Kanay) को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है. रोहन पी कनय मौजूदा समय में पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल(IPS Upendra Kumar Agarwal) को लखनऊ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वो अबतक पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईपीएस शिवहरि मीणा(IPS Shivhari Meena) को पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है. वो अबतक अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आईपीएस सत्येंद्र कुमार(IPS Satyendra Kumar) को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ बनाया गया है. वहीँ आईपीएस विकास कुमार वैद्य(IPS Vikas Kumar Vaidya) को डीआईजी व उप निदेशक यूपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है.
देखें लिस्ट
सोमवार को हुआ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला
इससे पहले सोमवार की रात में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ था. जिसमे 7 जिलों के एसपी भी शामिल है. इटावा, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर, कौशाम्बी, संतकबीरनगर, कानपुर, सहारनपुर, गोरखपुर, अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस मोहित गुप्ता(IPS Mohit Gupta) को गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ बनाया गया है.
सहारनपुर के डीआईजी आईपीएस अजय साहनी(IPS Ajay Sahni) को बरेली रेंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाए गया गया है. महाकुम्भ मेला प्रयागराज के पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस वैभव कृष्णा(IPS Vaibhav Krishna) को वाराणसी रेंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. मुजफ्फरनगर के एसएसपी आईपीएस अभिषेक सिंह(IPS Abhishek Singh) को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है.
अयोध्या के एसएसपी आईपीएस राजकरन अय्यर(IPS Rajkaran Iyer) को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीँ, जबकि गोरखपुर में एसएसपी पद पर तैनात आईपीएस गौरव ग्रोवर(IPS Gaurav Grover) को अयोध्या का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इटावा के एसएसपी आईपीएस संजय कुमार(IPS Sanjay Kumar) को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. पीएसी लखनऊ में तैनात आईपीएस अनूप कुमार सिंह(IPS Anoop Kumar Singh) को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है.
35वीं वाहिनी PAC लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनात आईपीएस अनूप कुमार सिंह(IPS Anoop Kumar Singh) को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है. पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस राजेश कुमार द्वितीय(IPS Rajesh Kumar II) को कौशांबी का एसपी नियुक्त किया गया है. फतेहपुर के एसपी रहे आईपीएस धवल जायसवाल(IPS Dhawal Jaiswal) को अब गाजियाबाद कमिश्नरेट में उपायुक्त बनाया गया है.