UP IPS Transfer: राज्य में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
IPS Transfer News:उत्तर प्रदेश की में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के कई सीनियर अफसरों को इधर से उधर किया है. मंगलवार को 8 सीनियर आईपीएस अफसरों तबादला हुआ है.

UP IPS Transfer
IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश की में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. एक बार फिर योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के कई सीनियर अफसरों को इधर से उधर किया है. मंगलवार को 8 सीनियर आईपीएस अफसरों तबादला हुआ है.
8 आईपीएस अफसरों तबादला (IPS officers transferred)
उत्तरप्रदेश के कार्मिक विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस डॉ. के. एजिलरसन(IPS Dr. K. Ezhilerasan) को UP-112 का आईजी बनाया गया है. एटीएस के डीआइजी आईपीएस मनोज कुमार सोनकर(IPS Manoj Kumar Sonkar) को पीएसी अनुभाग वाराणसी का डीआइजी नियुक्त किया गया है.
इसी तरह सतर्कता अधिष्ठान के एसपी आईपीएस शगुन गौतम(IPS Shagun Gautam) को एपीटीसी सीतापुर एसपी बनाया गया है. आईपीएस राजेश कुमार सिंह(IPS Rajesh Kumar Singh) को एसीपी वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस राजेश कुमार सिंह के अब तक पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के डीआइजी/पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे.
आईपीएस आशीष श्रीवास्तव(IPS Ashish Shrivastava) को डीसीपी लखनऊ का पद सौंपा गया है. वो अब तक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रतीक्षारत आईपीएस देवरंजन वर्मा(IPS Devranjan Verma) को डीआईजी नियम एवं ग्रंथ यूपी की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस अपर्णा गुप्ता(IPS Aparna Gupta) को एसपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
आईपीएस अपर्णा गुप्ता अब तक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर तैनात थी. पुलिस कमिश्नरेट आगरा के पुलिस उपायुक्त आईपीएस सूरज कुमार राय(IPS Suraj Kumar Rai) को सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट (IPS Transfer List)