Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 आईपीएस समेत 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

IPS Transfer News:मणिपुर सरकार ने 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमे 9 आईपीएस अधिकारी भी शामिल है. वहीँ 13 एमपीसी अफसरों को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला,
X

IPS Transfer News

By Neha Yadav

IPS Transfer News: मणिपुर पुलिस विभाग में बड़ा फ़ेरबदल हुआ है. मणिपुर सरकार ने 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमे 9 आईपीएस अधिकारी भी शामिल है. वहीँ 13 एमपीसी अफसरों को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

15 अप्रैल मंगलवार को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी अनुपम(IPS Anupam) को एसपी विजिलेंस के पद पर नियुक्त किया गया है. अब तक वो एमपीटीसी के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईपीएस एस गौतम सिंह(IPS S Gautam Singh) को उपनिदेशक एमपीटीसी को निदेशक एमपीटीसी और डीआईजी मुख्यालय/प्रशासन पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह एसपी आव्रजन के पद पर आईपीएस हैसनाम बलराम सिंह(IPS Head Name Balram Singh) को तैनात किया गया है. आईपीएस खोईसनम शर्मा देवी(IPS Khoisnam Sharma Devi) को सीओ 9वीं आईआर (एम) बटालियन को का सीओ प्रथम बटालियन एमआर की जिम्मेदारी मिली है.

आईपीएस बी. धानाप्रिया(IPS B. Dhanapriya) एसपी अभियोजना के पद पर तैनाती मिली है. ईपीएस के. मेघचंद्र सिंह(IPS K. Meghchandra Singh) को स्थानंतरित करके एसपी सीआईटी बनाया गया है. अब तक वो सीओ प्रथम बटालियन एमआर के पद पर तैनात थी.

इसी तरह प्रभारी एसपी विशेष अपराध एवं विभाग मामले के पद पर रोनी मयेंग्बाम को भेजा गया है. प्रभारी एसपी जेल के पद पर सैयद अब्दुल समद को नियुक्त किया गया है. प्रभारी एसपी टेलीकॉम प्रतिनियुक्ति के पद पर खमनम रॉबिनसन को नियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story