Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: एक साथ 25 आईपीएस अफसरों का तबादला, किसे कहाँ मिली तैनाती, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: गुजरात में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के कई अफसरों का तबादला हुआ है. राज्य सरकार ने एक साथ 25 आईपीएस अधिकारियों(IPS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है.

IPS Transfer News: एक साथ 25 आईपीएस अफसरों का तबादला, किसे कहाँ मिली तैनाती, देखें लिस्ट
X

IPS Transfer News

By Neha Yadav

IPS Transfer News: गुजरात में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) के कई अफसरों का तबादला हुआ है. राज्य सरकार ने एक साथ 25 आईपीएस अधिकारियों(IPS Transfer) का ट्रांसफर कर दिया है. गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

जारी आदेश के अनुसार, राज्य के कानून एवं व्यवस्था के डीजीपी आईपीएस डॉ.शमशेर सिंह(IPS Dr. Shamsher Singh) एंटी करप्शन ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. सीआईडी क्राइम एंड रेलवे के एडीजीपी आईपीएस डॉ.एस. राजकुमार पांडियन(IPS Dr. S. Rajkumar Pandian) को राज्य का नया कानून एवं व्यवस्था का एडीजीपी बनाया है. अमरेली जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस हिमकर सिंह(IPS Himkar Singh) को राजकोट ग्रामीण एसपी नियुक्त किया है.

राजकोट डीआईजी आईपीएस विधि चौधरी(IPS Vidhi Chaudhary) को अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. वहीँ आईपीएस अजय कुमार चौधरी(IPS Ajay Kumar Choudhary) को गांधीनगर में महिला सेल का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. आईपीएस लीना पाटिल(IPS Leena Patil) को वडोदरा अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईपीएस जयपाल सिंह राठौड़(IPS Jaipal Singh Rathore) को अहमदाबाद शहर सेक्टर-2 का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीँ आईपीएस सुधीर चौधरी(IPS Sudhir Chaudhary) को आईबी का नया एसपी बनाया गया है. आईपीएस आलोक कुमार(IPS Alok Kumar) को सूरत जोन 1 का डीसीपी नियुक्त किया है. आईपीएस अभिषेक गुप्ता(Abhishek Gupta, IPS) को वडोदरा जोन 3 डीसीपी की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईपीएस संजय खरात(IPS Sanjay Kharat) को अमरेली जिला पुलिस प्रमुख बनाया गया है. वहीँ आईपीएस सुधीर देसाई(IPS Sudhir Desai) को गांधीनगर इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गयी है. आईपीएस बलराम मीणा(IPS Balram Meena) अहमदाबाद शहर जोन-1 के नए पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं. आईपीएस डॉ.रविन्द्र पटेल(IPS Dr. Ravindra Patel) को गांधीनगर गुजरात स्टेट पुलिस हाऊसिंग कोर्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है.

देखें लिस्ट














Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story