IPS Transfer News 2024: आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, आईपीएस विजय ढुल बने 112 के नए एसपी
IPS Transfer News 2024: बलिया जिले के नरही थाने में अवैध वसूली मामले में एसपी देव रंजन वर्मा(SP Dev Ranjan Verma) हटाए गए है. उन्हें वोटिंग में डाला गया है.
IPS Transfer News 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. देर रात योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. बलिया जिले के नरही थाने में अवैध वसूली मामले में एसपी देव रंजन वर्मा(SP Dev Ranjan Verma) हटाए गए है. उन्हें वोटिंग में डाला गया है.
आईपीएस विक्रांत वीर(IPS Vikrant Veer) को बलिया का नया एसपी बनाया गया है. विक्रांत वीर लखनऊ में पीएसी की 32वीं वाहिनी में तैनात थे. आईपीएस विक्रांत वीर साल 2014 बैच के अफसर हैं. बता दें आईपीएस विक्रांत वीर को हाथरस कांड में योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.
वहीँ, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस विजय ढुल(IPS Vijay Dhul) को यूपी 112 का नया एसपी बनाया गया है. 112 में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस दिनेश त्रिपाठी(IPS Dinesh Tripathi) को कानपुर का डीसीपी बनाया गया है. इसके अलावा एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी को हटाते हुए वेटिंग में भेज दिया गया है.