Begin typing your search above and press return to search.

IPS Santosh Singh Biography in Hindi: छत्तीसगढ़ के आईपीएस संतोष सिंह की जीवनी, पत्रकार के बेटे को मिल चुका है पुलिसिंग का अंतरराष्ट्रीय सम्मान

IPS Santosh Singh Biography in Hindi: छत्तीसगढ़ के आईपीएस संतोष सिंह की जीवनी, पत्रकार के बेटे को मिल चुका है पुलिसिंग का अंतरराष्ट्रीय सम्मान
X
By NPG News

IPS Santosh Singh Biography, Santosh Singh Biography in Hindi: रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह को राज्य सरकार ने आज बिलासपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया। यूपी के गाजीपुर के रहने वाले संतोष के पिता पत्रकार रहे हैं। संतोष को अमेरिका में पुलिसिंग के लिए आईएसीपी पुरस्कार मिल चुका है। जानिए उनके बारे में...

जन्म-गाजीपुर, यूपी

शिक्षा-नवोदय स्कूल गाजीपुर से स्कूलिंग, ग्रेजुएट-बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस में

एम फिल-जेएनयू से इंटर नेशनल रिलेशन में।

आईपीएस -2011

आईपीएस बैच-2011

कितने जिलों के एसपी- कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, कोरिया, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा और अब बिलासपुर।

सम्मान-अमेरिका का अंतरराष्ट्रीय आईएसीपी अवार्ड, चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड।

खास-नशे के खिलाफ लंबे समय से निजात नाम से अभियान चला रहे हैं। इसके लिए कई पुरस्कार भी मिले। आइएसीपी अवार्ड भी निजात अभियान के लिए मिला।

Next Story