Begin typing your search above and press return to search.

IPS saju ram rana death: मुख्यमंत्री की सभा में आईपीएस की मौत, रह चुके बिलासपुर के एसपी...

IPS saju ram rana death: मुख्यमंत्री की सभा में आईपीएस की मौत, रह चुके बिलासपुर के एसपी...
X
By NPG News

ips saju ram rana death एनपीजी डेस्क। हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली में एक आईपीएस अफसर की मौत हो गयी। मुख्यमंत्री की सभा मे आईपीएस को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आईपीएस अफसर का नाम साजू राम राणा था जो जंगल बैरी बटालियन में तैनात थे।

आईपीएस साजू राम राणा मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर ब्लॉक के धवाली पंचायत के आश्रित ग्राम डबाल के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 मई 1964 को हुआ था। अगले साल 31 मई 2024 को वे रिटायर्ड होने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी कुशाला राणा व एक बेटा व एक बेटी है। बेटी व बेटा दोनो दिल्ली में पढ़ रहे थे। जंगलवेरी बटालियन में पदस्थ कमांडेंट राणा राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थे। इसके अलावा वे 24 बार और मैडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हो चुके हैं।

साजू राम राणा की हिमांचल प्रदेश में जिला एसपी के रूप में आखरी तैनाती बिलासपुर जिले में थी। वे 18अगस्त 21 से 27 सितंबर 2022 तक वहां एसपी रहें। वही से वो बटालियन में आये। उन्होंने बिलासपुर जिले में मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान चला कर तकरीबन 200 मामलें दर्ज किए। इसके अलावा हत्या के चार मामलें सुलझाए थे। जिनमें चर्चित अंकित हत्याकांड भी रहा। जिसमे अंकित के शव के कई टुकड़े जंगल मे मिले थे। मामलें में उसके चचेरे भाइयों, भाभी व दो प्रवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। हिमांचल बीजेपी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Next Story