Begin typing your search above and press return to search.

IPS Ravjot Kaur Grewal: IPS रवजौत कौर ग्रेवाल हुई निलंबित, जाने SSP पर क्यों की गई निलंबन की कार्रवाई

IPS Ravjot Kaur Grewal: तरनतारन जिले की एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव आयोग ने उपचुनाव के वोटिंग के तीन दिनों पहले निलंबित कर दिया है। वे दो माह पहले ही यहां एसएसपी बनीं थीं और जिले की पहली महिला एसएसपी थीं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के द्वारा चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित करने और राज्य सरकार के पक्ष में काम करने की उनके खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने निलंबन की कार्यवाही की है। कौर के पति भी पंजाब कैडर के आईपीएस हैं।

IPS Ravjot Kaur Grewal: IPS रवजौत कौर ग्रेवाल हुई निलंबित, जाने SSP पर क्यों की गई निलंबन की कार्रवाई
X
By Radhakishan Sharma

IPS Ravjot Kaur Grewal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव से महज तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए तरनतारन जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रेवाल 2015 बैच की पंजाब कैडर की आईपीएस हैं और दो माह पहले सितंबर में ही तरनतारन जिले की एसएसपी बनीं थीं। चुनाव आयोग के इस फैसले ने राजनीतिक के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी हलचल मचा दी है। वहीं चुनाव आयोग ने भी संदेश दे दिया है कि निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आयोग ने रवजौत कौर ग्रेवाल के निलंबन के साथ ही अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन जिले के एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वही राज्य सरकार से तरनतारन के एसएसपी के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल मांगा है।

विपक्ष ने की थी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और फर्जी मुक़दमे दर्ज करने की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव आयोग के प्रेक्षक को एक लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि SSP ग्रेवाल चुनाव के दौरान पुलिस तंत्र का दुरुपयोग कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही थीं। शिरोमणि अकाली दल की ओर से यह भी कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए गलत एफआईआर दर्ज की जा रही थीं, अनुचित गिरफ्तारियां की जा रही थीं, और कुछ क्षेत्रों में उनकी गतिविधियों पर पुलिस निगरानी रखी जा रही थी।

चुनाव आयोग की सख्ती

चुनाव आयोग ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी तरनतारन रवजौत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में निलंबन का कोई भी कारण नहीं दिया गया है, लेकिन चर्चाओं के अनुसार यह निर्णय चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) के तहत निष्पक्षता बनाए रखने के लिए लिया गया है। आयोग को विपक्षी दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप लगाए गए थे।

प्रशासनिक महकमे में मची खलबली

आयोग की इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक और राजनैतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। चुनावी निष्पक्षता के लिहाज से यह आयोग का बड़ा और प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि निलंबित आईपीएस रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ आगे विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना भी है। वहीं, नए प्रभारी एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर चुनाव से पहले पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

कौन हैं आईपीएस रवजोत कौर ग्रेवाल

आईपीएस रवजोत कौर ग्रेवाल पंजाब कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मूलतः भी वे पंजाब के पटियाला की निवासी है। डेंटल सर्जरी की पढ़ाई के बाद कुछ समय तक उन्होंने प्रैक्टिस भी की है। फिर यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस बन गईं। उनके पति नवनीत सिंह बैंस भी पंजाब कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं।

रवजोत कौर ग्रेवाल फतेहगढ़ साहिब की भी एसएसपी रहीं हैं। तरनतारन की एसएसपी बनने से पहले संयुक्त निदेशक जांच एवं सतर्कता ब्यूरो के पद पर पोस्टेड रहीं। तरनतारन की पहली महिला एसएसपी ग्रेवाल थीं। दो माह पहले सितंबर में ही उनकी पोस्टिंग यहां हुई थी। उनकी गिनती राज्य में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के करीबी अफसरों में होती थीं।

Next Story