Begin typing your search above and press return to search.

IPS Ravindra Kumar Meena Biography in Hindi: आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा?

IPS Ravindra Kumar Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस हैं। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। बीटेक करने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। स्वर्गीय पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने हेतु रविंद्र मीणा ने यूपीएससी क्रैक की। वर्तमान में वे कोरबा जिले में पदस्थ है।

IPS Ravindra Kumar Meena Biography in Hindi: आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रविंद्र कुमार मीणा?
X

IPS Ravindra Kumar Meena 

By Gopal Rao

( IPS Ravindra Kumar Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। रविंद्र कुमार मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे राजस्थान के करौली जिले के निवासी हैं। एनआईटी पटना से बीटेक करने के बाद भिलाई स्टील प्लांट में दो साल सहायक प्रबंधक की नौकरी भी रविंद्र मीणा ने की। एक सामान्य कृषक परिवार से आने वाले रविंद्र मीणा ने अपने स्वर्गीय पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने हेतु नौकरी से त्यागपत्र दिया और यूपीएससी की तैयारी कर तीसरे अटेम्प्ट में 628 वीं रैंक के साथ एग्जाम क्रैक कर आईपीएस बने। आईए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

रविंद्र मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2021 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे राजस्थान राज्य के करौली जिले के निवासी है। उनका जन्म करौली जिले के हिंडौन सिटी ब्लॉक के खेड़ीघाटम नामक उनके गृहग्राम 15 दिसंबर 1994 को हुआ। रविंद्र मीणा के पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद्र मीणा गांव के सामान्य कृषक थे। उनकी माता सुशीला देवी गृहणी हैं। दो भाइयों में रविंद्र मीणा छोटे हैं।

सामान्य कृषक परिवार में जन्मे रविंद्र मीणा की स्कूली शिक्षा गांव से ही पूरी हुई। दसवीं तक उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर 87% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। आगे की पढ़ाई व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए रविंद्र मीणा कोटा चले गए। कोटा में उन्होंने ममता चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 11वीं व 12वीं की पढ़ाई पुरी की। साथ ही एआईईई की तैयारी की। बारहवीं में उनके 72% अंक आए थे। एआईईईई क्रैक कर एनआईटी पटना में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग करने के लिए प्रवेश लिया।

बीटेक डिग्री के दौरान उन्होंने सोलर एनर्जी पर अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट किया 2014 में बीटेक पास आउट होने के बाद दिल्ली जाकर इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी रविंद्र मीणा करने लगे। पर इस बीच उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद परिवार को सपोर्ट करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एग्जाम क्रैक कर सेल में चयनित हो गए और भिलाई स्टील प्लांट में 2 साल (2015–2017) तक सहायक प्रबंधक की नौकरी की।

यूपीएससी में चयन:–

रविंद्र मीणा के स्वर्गीय पिता प्रकाश चंद मीणा की अंतिम इच्छा थी कि उनका एक पुत्र प्रशासनिक अधिकारी बने। जिसके चलते रविंद्र मीणा ने 2017 में भिलाई स्टील प्लांट की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। वे 2017 में दिल्ली चले गए और यूपीएससी की तैयारी करने लगे। शुरू के दो प्रयासों में रविंद्र मीणा साक्षात्कार तक पहुंचे पर अंतिम चयन से चूक गए। तीसरे प्रयास में रविंद्र मीणा 628 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बनें। उनका वैकल्पिक विषय भूगोल था। साक्षात्कार में उनसे उनके वैकल्पिक विषय भूगोल, जल प्रदूषण, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में आने वाली दिक्कतें, सौर ऊर्जा निर्माण में लगने वाली कीमत, उनके गृह राज्य राजस्थान में सौर ऊर्जा की स्थिति, सौर का विकल्प, उनकी हॉबी क्रिकेट, आरबीआई की गाइडलाइंस, क्रिप्टोकरेंसी के बारे में प्रश्न पूछा गया। यह भी रविंद्र मीणा से पूछा गया कि यदि आपको इंटरनेशनल सोलर अलायंस का अध्यक्ष बना दिया जाए तो आप क्या–क्या काम करोगे?

प्रोफेशनल कैरियर:–

रविंद्र मीणा ने 28 मार्च 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के पश्चात जगदलपुर जिले में फील्ड प्रशिक्षण के लिए उनकी नियुक्ति हुई। वे जगदलपुर में नगरनार थाना प्रभारी बने। ढाई माह के थाना प्रभारी के कार्यकाल में 14 एनडीपीएस का केस दर्ज किया। जिसमें कुल 600 किलो गांजा जब्त किया। ओडिसा से छत्तीसगढ़ होकर हरियाणा जाने वाले गांजे की सप्लाई चेन को रविंद्र मीणा ने तोड़ा। एक्साइज एक्ट के ही कार्यवाही में 800 लीटर महुआ दारू जब्त किया। थाना प्रभारी के बाद जगदलपुर सीएसपी का पदभार मात्र सात दिनों के लिए सम्हाला। फिर कोरबा जिले के दर्री सीएसपी बनें। दर्री में 6 आर्म्स एक्ट के मामलों में 6 पिस्टल जब्त किया।तीन महादेव सट्टा एप के मामलों में कार्यवाही की और गोवा से आरोपियों को गिरफ्तार किया। कृष्णा बुक सट्टा में भी आरोपियों को पकड़ा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र में जांजगीर के महिला की मिली लाश के मामले में टेक्निकल एनालिसिस कर अंधे कत्ल का खुलासा किया। झारखंड के युवक की टुकड़ों में मिली लाश के मामले में 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जीवन साथी:–

रविंद्र मीणा ने मई 2023 में राजस्थान की ही रहने वालीं खुशबू मीणा से विवाह किया हैं। खुशबू एस्ट्रोलॉजर हैं। रविंद्र मीणा के परिवार में उनके ताऊ हरिप्रसाद मीणा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक हैं। रवींद्र के बड़े भाई वीरेंद्र व भाभी पिंकी एमबीबीएस डॉक्टर हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story